भारत के खिलाफ हार से मिचेल सैंटनर का घूमा माथा, अपनी टीम के खिलाड़ियों को याद दिलाया जीत का 'फॉर्मूला

भारत के खिलाफ हार से मिचेल सैंटनर का घूमा माथा, अपनी टीम के खिलाड़ियों को याद दिलाया जीत का 'फॉर्मूला
हार के बाद निराश नजर आए मिचेल सैंटनर

Story Highlights:

IND vs NZ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 238 रन

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48 रनों से मुकाबला हार गई. इस हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने अपनी टीम को जीत का फॉर्मूला याद दिलाया. सैंटनर ने कहा कि भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए पहली गेंद से ही दबाव बनाना होगा.

आपको हर हाल में जीत के लिए खेलना होगा और भारत ने शानदार क्रिकेट खेला. पिछले दो सालों में इस फॉर्मेट में भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. मैं ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन की पारियों से काफी खुश हूं. अगर भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी है, तो पहली गेंद से ही बेहतर क्रिकेट खेलना होगा. हमारे पास अभी और भी कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में शामिल किया जाना बाकी है.

अभिषेक- रिंकू के धमाके से भारत का टी20 सीरीज में जीत से आगाज

भारत के लिए किसका गरजा बल्ला?

नागपुर के मैदान पर खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 35 गेंदों में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, अंत में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए.

इन दोनों की दमदार पारियों के चलते टीम इंडिया ने 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 190 रन ही बना सकी. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट झटके. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के मैदान में खेला जाएगा.