IND vs NZ : टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव ने किए 3 बड़े बदलाव, जानें संजू सैमसन को Playing XI में जगह मिली या नहीं ?

IND vs NZ : टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव ने किए 3 बड़े बदलाव, जानें संजू सैमसन को Playing XI में जगह मिली या नहीं ?
प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह पर सस्पेंस. (PC: Getty)

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मैच

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीन बड़े बदलाव किए

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक-दो नहीं बल्कि तीन बड़े बदलाव किए. टॉस के दौरान उनसे संजू सैमसन के बारे में सवाल पूछा गया, तो सूर्यकुमार यादव ने कहा कि चिंता मत करो तिरुवनंतपुरम के फैंस, संजू खेल रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, "हमने खुद के गेंदबाजों को ओस के समय गेंदबाजी करने का चैलेंज देने के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया."

अक्षर पटेल और इशान की वापसी 


भारतीय टी20 टीम ने चौथे टी20 मैच से पहले, निगल के चलते अनफिट होने वाले इशान किशन की जगह किसी को नहीं शामिल किया और एक कम बैटर के साथ टीम खेल रही थी. इसके चलते भारत को पिछला मैच हार का सामना करना पड़ा. वहीं पहले टी20 मैच से इंजर्ड चलने वाले अक्षर पटेल भी अपनी चोट से उबरकर अब वापस टीम में शामिल हो गए हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब भारत आने पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने जताई चिंता

संजू के पास आखिरी मौका?

संजू सैमसन की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले चार टी20 मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है. जबसे संजू भारत के लिए बैटिंग ओपनर के रूप में वापसी की है, वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. संजू ने पिछले चार मैचों में क्रमशः 10, 6, 0 और 24 रन ही बनाए हैं. ऐसे में संजू अब अपने घर में होने वाले आखिरी टी20 मैच में वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करना चाहेंगे.

पाकिस्तान से ब्लंडर, PCB ने पहले वर्ल्ड कप का प्लान किया 'लीक', फिर पोस्ट हटाया