श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे

श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे
मैच के दौरान शॉट खेलते कामिंदु मेंडिस

Highlights:

कामिंदु मेंडिस ने इतिहास रच दिया हैकामिंदु टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार मैचों में 50 प्लस रन बनाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं

श्रीलंकाई बैटर कामिंदु मेंडिस ने गुरुवार को बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेल रही है. ऐसे में कामिंदु ने जब से टेस्ट करियर की शुरुआत की है तब से ये बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. मेंडिस नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे और उन्होंने शतक ठोक चुके दिनेश चांदीमल के साथ अच्छी साझेदारी की.

 

मेंडिस 52 गेंदों ही अर्धशतक तक पहुंच गए थे. श्रीलंकाई टीम की बात करें तो टीम ने पहले दिन 3 विकेट गंवा 306 रन ठोक दिए हैं.

 

मेंडिस ने रचा इतिहास


मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार 8 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. 25 साल के इस बल्लेबाज ने सऊद शकील के जरिए बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

 

टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

 

कामिंडू मेंडिस- श्रीलंका- 8 
सऊद शकील- पाकिस्तान- 7
सुनील गावस्कर- भारत- 6
बेसिल बुचर- वेस्टइंडीज- 6
सईद अहमद- पाकिस्तान- 6
बर्ट सुटक्लिफ- न्यूजीलैंड- 6

 

धांसू टेस्ट करियर


मेंडिस ने श्रीलंका के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2022 में गॉल में टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक इस बल्लेबाज ने 8 मैचों की 13 पारियों में कुल 873 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 79.36 रही है. मेंडिस के नाम 4 शतक और 5 अर्धशतक हैं

 

इस तरह रिकॉर्ड तक पहुंचे मेंडिस

 

61 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022
102, 164 बनाम बांग्लादेश, 2024
92* बनाम बांग्लादेश, 2024
113 बनाम इंग्लैंड, 2024
74 बनाम इंग्लैंड, 2024
64 बनाम इंग्लैंड, 2024
114 बनाम न्यूजीलैंड, 2024
51* बनाम न्यूजीलैंड, 2024
 

ये भी पढ़ें:

मैं उस दौरान एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा था और क्रिकेट में...ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर युवराज सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

IPL 2025 में RCB के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत? फेक न्यूज को लेकर क्रिकेटर ने निकाली भड़ास, कहा- आखिरी बार...

रोहित शर्मा के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया का क्या है 'गाजा' प्‍लान? बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में भारतीय कप्‍तान के लिए खड़ी हो सकती है मुश्किल