रोहित शर्मा के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया का क्या है 'गाजा' प्‍लान? बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में भारतीय कप्‍तान के लिए खड़ी हो सकती है मुश्किल

रोहित शर्मा के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया का क्या है 'गाजा' प्‍लान?  बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में भारतीय कप्‍तान के लिए खड़ी हो सकती है मुश्किल
जॉश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को बताया मुश्किल बल्‍लेबाज

Highlights:

जॉश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को बताया मुश्किल बल्‍लेबाज

नाथन लायन है रोहित शर्मा का सिरदर्द

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम नवंबर में पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस दौरे के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में भारत की ताकत के खिलाफ खास प्‍लान बना रही है. ऑस्‍ट्रेलिया अपने गाजा प्‍लान के दम पर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को कड़ी टक्‍कर देने वाली है. भारतीय कप्‍तान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का बहुत बड़ा सिरदर्द है, मगर टीम के पास उनके लिए गाजा प्‍लान है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने भी माना कि रोहित को गेंदबाजी करना मुश्किल है. हेजलवुड ने कहा-  

 

मुझे लगता है कि उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. मुझे लगता है कि ‘गाजा’ (नाथन लायन) को उनके खिलाफ कुछ अच्छी सफलता मिली है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में इसलिए उन्हें जल्दी आउट किया जा सकता है.

 

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में सात टेस्ट मैचों में 31.38 की औसत से 408 रन बनाए हैं और उन्होंने अभी तक वहां शतक नहीं लगाया है. हेजलवुड ने कहा-

 

मुझे याद है कि एक बार भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और वो 5वें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. फिर पिछली बार उन्‍होंने पारी का आगाज किया. वो हमेशा नई गेंद का सामना करते हैं, चाहे कोई भी फॉर्मेट हो. मुझे लगता है कि वो अविश्वसनीय रूप से तेज गेंदबाजों को खेलते हैं.

 

हेजलवुड ने आगे कहा- 

 

उछाल और मूवमेंट उन्‍हें परेशान नहीं करते हैं और उनके पास शॉट खेलने के लिए पूरा समय होता है. 

 

भारतीय टीम इस समय बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज बिजी है. पहला टेस्‍ट भारत ने 280 रन के अंतर से जीता. हालांकि चेन्‍नई टेस्‍ट की दोनों पारियों में रोहित का बल्‍ला नहीं चला. वो दोनों पारियों में 10 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए. पहली पारी में उन्होंने छह रन और दूसरी पारी में पांच रन बनाए थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

लखनऊ के गेंदबाज ने विराट कोहली को 24 गेंदों में 2 बार किया आउट, पूर्व कप्तान ने पूछा अनोखा सवाल, जानें दोनों के बीच क्या हुई बातचीत

शाकिब अल हसन को बांग्लादेश जाने में लग रहा डर, कानपुर टेस्ट से पहले इतनी बड़ी बात बोल गए

IND vs BAN : कानपुर टेस्ट में ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! एक बदलाव के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा