AUS vs PAK: मिचेल मार्श ने परिवार को किया निराश, जीवनदान मिलने के बावजूद 4 रन से शतक से चूके, सलमान ने लिया मैच का सबसे बवाल कैच

AUS vs PAK: मिचेल मार्श ने परिवार को किया निराश, जीवनदान मिलने के बावजूद 4 रन से शतक से चूके, सलमान ने लिया मैच का सबसे बवाल कैच
आगा सलमान और मीर हमजा

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 241 रन की लीड ले ली है

मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के बीच 150 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई

मिचेल मार्श 4 रन से अपने शतक से चूक गए

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने पाकिस्तान के खिलाफ जीवनदान मिलने के बाद धांसू पारी खेली और 96 रन ठोके. लेकिन ये बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया और 4 रन से चूक गया. मार्श को उस वक्त जीवनदान मिला जब 20 रन के स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक ने उनका कैच छोड़ दिया. इसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने मिलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया और पाकिस्तान पर 200 से ज्यादा रन की लीड चढ़ा दी. हालांकि 169 के कुल स्कोर पर मार्श को वापस जाना पड़ा.

 

सलमान ने एक हाथ से लपका कैच


बता दें कि मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के बीच 153 रन की साझेदारी हुई. मार्श ने इस दौरान कई धांसू शॉट्स खेले. मार्श का पूरा परिवार उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए एमसीजी मर मौजूद था. इस बीच वो जब अपने शतक से 4 रन दूर थे तभी मीर हमजा की गेंद पर उनका किनारा लगा और आगा सलमान ने एक हाथ से कैच लपक सबकों चौंका दिया. सलमान के इस कैच ने कमाल कर दिया और मार्श को शतक बनाने से रोक दिया.

 

ऑस्ट्रेलिया के पास 241 रन की लीड


मैच की बात करें पैक कमिंस की टीम ने पहली पारी में 54 रन की लीड हासिल की थी. ऐसे में टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो दोनों ओपनर्स यानी की उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर 0 और 6 रन बनाकर आउट हो गए. शाहीन ने ख्वाजा का विकेट लिया जबकि वॉर्नर का विकेट हमजा ने लिया. लाबुशेन 4 और हेड तो बिना खाता खोले आउट हो गए. इस तरह पाकिस्तान की टीम ने 16 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद मार्श और स्मिथ के बीच हुई साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी करवा दी. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 187 रन बना लिए हैं और टीम के पास 241 रन की लीड है.

 

ये भी पढ़ें:

AUS vs PAK: अफरीदी-हमजा की घातक बॉलिंग से पाकिस्तान का हल्ला बोल, मार्श-स्मिथ ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी, रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट

AUS vs PAK: हसन अली के साथ नाचा पूरा मेलबर्न स्‍टेडियम, पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने ऑस्‍ट्रेलियाई फैन के माथे पर किया ऑटोग्राफ, Video

ऋषभ पंत को करोड़ों का चूना लगाने वाला पूर्व क्रिकेटर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, हांगकांग भागने की फिराक में था आरोपी