AUS vs PAK: पाकिस्तान क्लीन स्वीप से बचने को 21 साल के रणबांकुरे का कराएगा डेब्यू! 4 मैच में 3 शतक से 553 रन ठोक बन चुका है हीरो

AUS vs PAK: पाकिस्तान क्लीन स्वीप से बचने को 21 साल के रणबांकुरे का कराएगा डेब्यू! 4 मैच में 3 शतक से 553 रन ठोक बन चुका है हीरो
सैम अयूब (बाएं)पाकिस्तान बैटिंग का भविष्य माने जा रहे हैं.

Highlights:

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा.

पाकिस्तान को पहले दो टेस्ट में चार दिन के अंदर हार झेलनी पड़ी थी.

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है. सिडनी में होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तानी बैटिंग में एक नया चेहरा दिख सकता है. 21 साल के नौजवान सईम अयूब को प्लेइंग इलेवन में लाने की चर्चाएं तेज हैं. उन्हें ओपनर इमाम उल हक की जगह आजमाया जा सकता है. पहले दो टेस्ट में इमाम असर नहीं छोड़ पाए. वे धीमी बैटिंग के चलते निशाने पर हैं. ऐसे में खबर है कि टीम मैनेजमेंट अयूब को मौका देने को तैयार है. पाकिस्तान तीन मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबले हार चुका है और उस पर क्लीन स्वीप का खतरा है. पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा.

 

अयूब ने अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर वह आठ टी20 खेल चुके हैं. वे तेजतर्रार और मॉडर्न खेल के लिए जाने जाते हैं. वे 14 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इनमें उनके नाम 46.47 की औसत से 1069 रन हैं. इस फॉर्मेट में उनकी स्ट्राइक रेट 70 की है. वे 2022 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं और ओपन ही करते हैं. हाल ही में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में उन्होंने चार मैच में तीन शतकों से 553 रन बनाए थे. उनकी औसत 79 की रही थी. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर रहे थे. उनसे ऊपर जो बल्लेबाज रहे उन्होंने सात से आठ मैच खेले थे. कायदे आजम ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने 203 और 109 रन की पारियां खेली थीं.

 

इमाम रहे हैं पहले दो टेस्ट में नाकाम

 

पाकिस्तानी बैटिंग ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग के सामने टिक नहीं पा रही. पहले दो टेस्ट चार दिन के अंदर खत्म हो गए थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहता है कि आगे की सीरीज और मुकाबलों को देखते हुए अयूब को मौका दिया जाना चाहिए. इमाम ने पहले दो टेस्ट में 62, 10, 10 और 12 रन की पारियां खेली हैं. वे प्रैक्टिस मैचों में भी छाप नहीं छोड़ पाए थे.

 

अबरार की फिटनेस रिपोर्ट का भी इंतजार

 

पाकिस्तान मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद की फिटनेस रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहा है. यह खिलाड़ी पहले दो टेस्ट बगल की चोट के चलते नहीं खेल सका था. अगर अबरार फिट नहीं होते हैं तो आखिरी टेस्ट में ऑफ स्पिनर साजिद खान को खिलाया जा सकता है. ऐसा होता है तो हसन अली को बाहर जाना पड़ सकता है. सिडनी की पिच स्पिन की मददगार रही है. पाकिस्तान ने पहले दो टेस्ट में कोई स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं खिलाया था. आगा सलमान से ही स्पिन ओवर्स कराए थे.

 

पाकिस्तान 1995 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट नहीं जीता है. उसने आखिरी बार सिडनी में ही ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराया था. इसके बाद से वह लगातार 16 टेस्ट इस देश में गंवा चुका है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी सूरमा ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को डराया! बोले- केप टाउन में...
टीम इंडिया ने बनाया घटिया फील्डिंग का रिकॉर्ड, एक के बाद एक छोड़े सात कैच, ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई मौज
'यह दुख काहे खत्म नहीं होता...', 11 महीनों में चार बार छन से टूटा टीम इंडिया का सपना, फैंस का दिल भी दर्द से हुआ छलनी