सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन बारिश ने दस्तक दी तो फिर आगे खेल नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के सामने बारिश आने तक पहली पारी में दो विकेट पर 116 रन बना डाले थे. जबकि पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 313 रन बनाने के चलते मैच में अभी भी 197 रन आगे है. मैच में दूसरे दिन सिर्फ 46 ओवर का ही खेल हो सका. जबकि अंतिम सेशन के खेल पर पानी फिर गया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के और विकेट चटकाने का ज्यादा मौका नहीं मिला. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर बारिश आने तक मार्नस लाबुशेन (23) और स्टीव स्मिथ (6) टिके रहे.
34 रन ही बना सके वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान के 313 रनों के जवाब में एक ओवर के खेल में 6 रन बना लिए थे. दूसरे दिन अपने आखिरी टेस्ट मैच में सिडनी के घरेलू मैदान में बल्लेबाजी करने आए डेविड वॉर्नर ने कई आकर्षक शॉट्स लगाए. हालांकि वह अपनी पारी को लंबी नहीं बना सके और 68 गेंदों में चार चौके से 34 रन बनाकर अगा सलमान का शिकार बन गए. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 70 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.
ये भी पढ़ें :-