डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी बॉलिंग का बनाया खिलौना, घर पर 6 पारियों में ठोका 5वां शतक, 144 की औसत से की रनवर्षा

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी बॉलिंग का बनाया खिलौना, घर पर 6 पारियों में ठोका 5वां शतक, 144 की औसत से की रनवर्षा
डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.

Highlights:

डेविड वॉर्नर ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 164 रन की पारी खेली

डेविड वॉर्नर टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज का आतिशी अंदाज में आगाज किया. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पर्थ में खेले जा रहे पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शतक फोड़ दिया. डेविड वॉर्नर ने 211 गेंद में 164 रन का स्कोर बनाया. उनकी पारी में 16 चौके व चार छक्कों शामिल रहे. यह वॉर्नर का टेस्ट में 26वां शतक रहा. इस पारी के जरिए उन्होंने न केवल आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उन्हें खिलाने के विरोध में थे बल्कि पाकिस्तानी बॉलर्स को एक बार फिर से असरहीन साबित किया. उन्होंने पाकिस्तान की अनुभवहीन गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए एक साल में अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगा दी. इससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पांच विकेट पर 346 का स्कोर बनाया.

 

वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन 41 गेंद में पचासा पूरा किया. फिर 125 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में हवा में जंप लगाकर जश्न मनाया. यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ छठा टेस्ट शतक रहा. इसमें भी खास बात यह है कि घर यानी ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने आखिरी छह पारियों में ही पाकिस्तान के खिलाफ पांचवां शतक जमा दिया. एक जिस पारी में शतक नहीं आया वहां उन्होंने अर्धशतक लगाया है. पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वॉर्नर की आखिरी छह पारियां इस तरह है- 144, 113, 55, 154, नाबाद 335 और 164.

 

वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त टेस्ट रिकॉर्ड

 

वॉर्नर का ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 144 से ऊपर का औसत है. इस टीम के खिलाफ घर पर केवल एक टेस्ट में वह 50 के स्कोर तक नहीं पहुंचे. ऐसा 2016 में ब्रिस्बेन टेस्ट में हुआ था तब उनका सर्वोच्च स्कोर 32 रन का था. पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर ने 11 टेस्ट में ओवरऑल 88.56 की औसत से 1417 रन बनाए हैं. छह शतक और चार अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं. वॉर्नर का करियर टेस्ट औसत 45.05 का है.

 

वॉर्नर ने 164 रन की पारी के जरिए टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर जगह बना ली. इस टेस्ट से पहले वह मैथ्यू हेडन (8625) और माइकल क्लार्क (8643) को पीछे छोड़ा. वॉर्नर के नाम 8651 रन हैं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: साउथ अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें, टेस्ट सीरीज में इस तूफानी खिलाड़ी का खेलना मुश्किल, कप्तान बवुमा पर भी संदेह

हरमनप्रीत कौर विकेटों के बीच दौड़ में फिर हारी, इस साल दूसरी बार क्रीज के बाहर फंसा बल्ला, रन-आउट से मचा हंगामा, देखें Video

20 साल का खिलाड़ी भारत दौरे के लिए हुआ सेलेक्ट, कोच ने फोन किया तो नहीं उठाया, अब टीम इंडिया को दी चेतावनी