पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन से पाकिस्तान को हराया. पाकिस्तानी टीम की इस हार के बाद उनके कोच मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा, अब उसका मजाक उड़ रहा है. टीम की हार के बाद हफीज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी टीम किसी भी स्थिति में किसी भी टीम को हरा सकती है.
हफीज ने कहा कि बतौर बैटिंग यूनिट टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, मगर टैलेंट के साथ कुछ भी गलत नहीं है. टैलेंट के हिसाब से पाकिस्तान टीम किसी भी परिस्थिति में किसी भी टीम को हरा सकती है. हफीज ने कहा कि ये सिर्फ सीनियर की जिम्मेदारी नहीं है कि सिर्फ उन्हें ही परफॉर्म करना है. पाकिस्तानी टीम की सबसे अच्छी बात ये रही है, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिन प्लेयर्स को मौका दिया गया था, उन्होंने यहां भी परफॉर्म किया.
पाकिस्तान के लिए अच्छा साइन
आमिर जमाल के साथ खुर्रम शहजाद ने भी अच्छी बॉलिंग की. वो सीजन के बेस्ट गेंदबाज थे. उन्होंने ये जगह हासिल की है. दोनों का प्रदर्शन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा साइन है. पाकिस्तान टीम बहुत मजबूत है. सभी को अपना रोल पता है. बतौर बैटिंग यूनिट अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, मगर ये टीम किसी को भी हरा सकती है. इससे टीम सीखेगी और अगले मैच में परफॉर्म करेगी.
निशाने पर आए हफीज
हफीज अपने इस बयान पर अपने ही लोगों के निशाने पर आ गए. पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि कब तक वो टैलेंट का रोना रोते रहेंगे. स्किल्स टॉप लेवल की नहीं है. वहीं एक यूजर का कहना है कि ऐसे बयान सुनकर उन्हें हंसी आती है. वहीं कुछ का कहना है कि ऐसे बयान की हद होती है.
ये भी पढ़ें :-