ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले जाने वाले पहले पर्थ टेस्ट मैच में पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. इसके पीछे की वजह अभी तक पाकिस्तान की गेंदबाजी रही. पाकिस्तानी गेंदबाजों को मजा चखाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में विशाल 487 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर डाला. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाजी में डेब्यू करने वाले आमिर जमाल ने जरूर 6 विकेट चटकाए. लेकिन उन्होंने इस दौरान 111 रन भी दिए. जिससे ऑस्ट्रेलिया पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. वहीं शाहीन अफरीदी भी फीके नजर आए तो मैच के दौरान कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कह डाली.
पाकिस्तानी गेंदबाजों की नहीं दिखी रफ्तार
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर कूटा और उन्होंने 164 रनों की दमदार पारी खेली. इसके बाद मिचेल मार्श ने भी 90 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद फिटनेस की समस्या के चलते 120 की रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आए तो फहीम अशरफ भी 130 के आसपास की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे. इसके चलते शीन पर दबाव पड़ा और वह भी कुछ ख़ास नहीं कर सके 27 ओवर के स्पेल में सिर्फ एक विकेट ही चटका सके.
रवि शास्त्री ने क्या कहा ?
इस तरह पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा कि मेरे विचार से शाहीन अफरीदी की असली समस्या अब उन पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी का लीडर होना है. इससे उनपर अधिक दबाव नजर आ रहा है. शाहीन को दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट मिल नहीं रहा है. जब रफ़्तार की बात आती है तो पाकिस्तान और उनके गेंदबाज हमेशा रफ्तार के लिए जाने जाते रहे हैं. लेकिन इस समय आपके पास एक भी गेंदबाज ऐसा नहीं है जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफात से गेंदबाजी कर सके. जिसके चलते शाहीन पर अधिक दबाव पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें :-