ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 22 और 23 साल के दो धुरंधरों को पहली बार मिली जगह, देखिए स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 22 और 23 साल के दो धुरंधरों को पहली बार मिली जगह, देखिए स्क्वॉड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट खेलने जाएगी.

Story Highlights:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट की सीरीज दिसंबर और जनवरी में खेली जाएगी.पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में शान मसूद की कप्तानी में खेलेगा.

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. शान मसूद की कप्तानी में 18 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है. वे पहली बार टेस्ट कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के दौरान पाकिस्तान के कप्तान रहेंगे. बाबर आजम को हटाकर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई. वर्ल्ड कप 2023 में नाकामी के बाद बाबर ने इस्तीफा दे दिया था. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट की सीरीज 14 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले 22 नवंबर को पाकिस्तानी टीम रावलपिंडी में ट्रेनिंग कैंप में शामिल होगी. यह कैंप 23 से 28 नवंबर तक चलेगा. 30 नवंबर को टीम रवाना होगी. पहला टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ्, दूसरा 26 दिसंबर से मेलबर्न और तीसरा 3 जनवरी से सिडनी में होगा.

बाएं हाथ के ओपनर सईम अयूब को पहली बार पाकिस्तान की टेस्ट टीम में चुना गया है. 22 साल के इस खिलाड़ी ने कायदे आजम ट्रॉफी में चार मैच में तीन शतकों से 553 रन बनाए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में दोहरा शतक उड़ाकर कराची को चैंपियन बनाया था. इसके बाद वनडे टूर्नामेंट पाकिस्तान कप में उनके नाम सबसे ज्यादा रन रहे और वह सबसे अच्छे बल्लेबाज चुने गए. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को शामिल नहीं किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से इनकार कर दिया.

तेज गेंदबाजी में कौनसे चेहरे हुए सलेक्ट

 

 

 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड


शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हम्जा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नोमान अली, सईम अयूब, आगा सलमान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन अफरीदी.

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से जूझ रहा था भारत तब कहां थे एमएस धोनी, सामने आया Video
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीता तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को गालियां दे रहे भारतीय फैंस, मिला करारा जवाब
ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में इस भारतीय का भी हाथ, उनके साथ डेढ़ महीने किया काम, अब कहा - मैं भारत को भी चैंपियन...