साल 2023 ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी शानदार रहा. ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. इसके बाद आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी टीम इंडिया को हराया. इस तरह एक साल में दो बड़े आईसीसी खिताब जीतने के बाद डेविड वॉर्नर जहां पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं. वहीं स्टीव स्मिथ (Steve Smith Retirement) के संन्यास लेने की भी चर्चा जोरों पर थी. जिस पर अब स्टीव स्मिथ के मैनजर ने अब बड़ी अपडेट दे डाली है.
स्मिथ के मैनेजर ने क्या कहा ?
स्मिथ ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जहां अहम भूमिका निभाई थी. वहीं वर्ल्ड कप 2023 में लेकिन वह कोई यादगार पारी नहीं खेल सके. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अभी 10000 टेस्ट रन पूरे करने के मामले में 680 रन दूर हैं और वह क्रिकेट की दुनिया के फैब-4 का हिस्सा भी हैं. ऐसे में स्मिथ के रिटायरमेंट पर उनके मैनेजर वॉरेन क्रेग ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में जानकारी देते हुए कहा कि मैं इन सभी बातों को खारिज करना चाहता हूं कि वह संन्यास लेने जा रहे हैं. स्मिथ का फोकस अभी उन चीजों पर है. जिसे वह हासिल करना चाहते हैं.
फैब-4 में सबसे आगे स्मिथ
34 साल के हो चुके स्मिथ की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 102 टेस्ट मैचों में 32 शतक के साथ 9320 रन बना चुके हैं. जबकि फैब-4 की लिस्ट में सबसे अधिक शतक उन्हीं के नाम है. इस लिस्ट में 30 टेस्ट शतक के साथ जो रूट जबकि 29-29 टेस्ट शतकों के साथ विराट कोहली और केन विलियमसन का नाम शामिल है. अब देखना होगा कि वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50 शतक जड़ने वाले कोहली इस लिस्ट में स्मिथ को पछाड़ पाते हैं या नहीं. जबकि स्मिथ अभी और कितने टेस्ट शतकों के साथ अपनी बढ़त कायम रख पाते हैं.
ये भी पढ़ें :-