पाकिस्तान की टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तानी टीम मेजबान के साथ 22 से 30 मई के बीच चार मैचों की इस टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाना है और इस मुकाबले से पहले बाबर और आजम खान की एक घटिया हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद कप्तान समेत पूरी पाकिस्तानी टीम को फैंस जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में आजम खान बस में नोटों से पसीना पोंछते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में बाबर आजम की आवाज साफ सुनाई दे रही है, जिसमें वो आजम से पूछ रहे हैं कि क्या हुआ है. जिसके बाद आजम ने नोटों से पसीना पोंछते हुए कहा कि बहुत गर्मी है. उनकी इस हरकत को देख बस में बैठे बाकी प्लेयर्स भी ठहाके मारकर हंसने लगे.
पाकिस्तान टीम को फटकार
अब पाकिस्तानी लोग ही अपनी टीम को फटकार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में लोग गर्मी की वजह से मर रहे हैं और ये लोग पैसे से अपना पसीना पोंछ रहे हैं और गरीब लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं. वाकई में पाकिस्तानी क्रिकेटर असंवेदनशील लोगों का झुंड है. एक यूजर ने बाबर को सुनाते हुए कहा कि इतने साल कप्तान रहने के बावजूद उन्हें नहीं मालूम कि कैसे व्यवहार करना है. एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शर्म आनी चाहिए.
वर्ल्ड कप से पहले बड़ी सीरीज
पाकिस्तान टीम की बात करें तो वो इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद सीरीज का अगला मुकाबला बर्मिंघम, कार्डिफ और द ओवल में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम के पास अपनी तैयारियों को परखने का ये आखिरी मौका है. इससे पहले पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से तीन टी20 मैचों की सीरीज जीती थी.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली नहीं पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने RCB के इस खिलाड़ी को चुना मैच विनर, वजह भी बताई