जोफ्रा आर्चर ने 1.2 साल बाद इंग्लैंड के लिए खेला मैच, 3 साल 8 महीने बाद लिया इंटरनेशनल विकेट, देखिए Video

जोफ्रा आर्चर ने 1.2 साल बाद इंग्लैंड के लिए खेला मैच, 3 साल 8 महीने बाद लिया इंटरनेशनल विकेट, देखिए Video
जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं.

Highlights:

जोफ्रा आर्चर मार्च 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखे.

जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ समय से इंजरी के चलते खेल से दूर रहे हैं.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरे. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले से उन्होंने वापसी की. यह मार्च 2023 के बाद उनका पहला इंटरनेशनल मैच रहा. बर्मिंघम में खेले गए मैच में उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों की. बैटिंग करते हुए एक छक्के की मदद से चार गेंद में नाबाद 12 रन बनाए. बॉलिंग में चार ओवर में 28 रन दिए और दो विकेट निकाले. जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ सालों में अलग-अलग इंजरी की चलते खेल से दूर रहे हैं. इसी वजह से वह न तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेल पाए थे और न ही 2023 वर्ल्ड कप. हाल ही में उन्होंने फिर से खेलना शुरू किया था. वे इंग्लैंड की टी20 टीम का हिस्सा भी हैं.

 

ENG vs PAK T20I Scorecard

 

आर्चर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए. उन्होंने आखिरी ओवर में मोहम्मद आमिर को चौका लगाया. इसके जरिए 385 दिनों में उन्होंने पहली बार किसी गेंद का सामना किया था. आर्चर ने बाद में आमिर को एक सिक्स भी लगाया जो लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर से गया. इससे इंग्लैंड की टीम 183 के स्कोर तक पहुंच गई.

 

 

आर्चर की महंगी शुरुआत के बाद जोरदार वापसी

 

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने आर्चर को तीसरे बॉलर के रूप में आक्रमण पर लगाया. पहले ओवर में वे महंगे रहे और बाबर आजम व फख़र जमां ने मिलकर दो चौके व एक छक्का लगाते हुए 15 रन बटोरे. लेकिन आर्चर ने अपने दूसरे ओवर का आगाज विकेट के साथ किया. उन्होंने आजम खान को कवर्स में मोईन अली के हाथों कैच कराया. यह सितंबर 2020 यानी 3.8 साल के बाद  घर पर उनका पहला इंटरनेशनल विकेट रहा. उन्होंने इंग्लैंड में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी का विकेट लिया था.

 

आर्चर ने दूसरे ओवर में केवल एक रन दिया. आर्चर के तीसरे ओवर से पांच रन गए. आखिरी ओवर में उन्होंने इमाद वसीम को लियम लिविंगस्टन के हाथों कैच कराया और अपना कोटा पूरा किया. इस प्रदर्शन के जरिए आर्चर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लिश टीम मैनेजमेंट को जोरदार भरोसा दिया है. 
 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा की सेना T20 World Cup 2024 के लिए रवाना, एयरपोर्ट पर नजर नहीं आए विराट कोहली, Video

श्रेयस अय्यर ने IPL Final 2024 से पहले बीसीसीआई को लताड़ा, कहा- मैंने अपनी परेशानी बताई थी, मगर कोई नहीं समझा

RCB ने IPL 2024 से पहले की बड़ी गलती, जिस खिलाड़ी को ट्रेड के जरिए बाहर किया उसी ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाया फाइनल का टिकट