IRE vs PAK: बाबर आजम की कप्तानी पारी के दम पर पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे टी20 में 6 विकेट से दी मात, सीरीज पर जमाया कब्जा

IRE vs PAK: बाबर आजम की कप्तानी पारी के दम पर पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे टी20 में 6 विकेट से दी मात, सीरीज पर जमाया कब्जा
मैच के दौरान एक दूसरे की पीठ ठोकते बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

Highlights:

IRE vs PAK: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया

IRE vs PAK: जीत के हीरो कप्तान बाबर आजम रहे जिन्होंने 75 रन ठोके

पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट गंवा कुल 178 रन ठोके. टीम की तरफ से लॉर्कन टकर ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की मैच जिताऊ पारी के आगे टकर की पारी पर पानी फिर गया और 18 गेंद शेष रहते ही पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. दूसरे टी20 पर भी पाकिस्तान ने कब्जा किया था. ऐसे में तीन मैचों की सीरीज पर पाकिस्तान ने 2-1 से कब्जा जमा लिया. आजम खान ने दो गेंदों पर दो छक्के लगा मैच को पाकिस्तान के हाथों में डाल दिया.

 

रिजवान- बाबर का धमाका


पाकिस्तान की टीम को 20 ओवरों में 179 रन बनाने थे. ऐसे में क्रीज पर सैम अयूब और मोहम्मद रिजवान आए. लेकिन अयूब को 14 रन पर मार्क एडेर ने चलता किया. टीम को पहला झटका 16 रन पर लगा. इसके बाद क्रीज पर टीम के कप्तान बाबर आजम आए. बाबर और रिजवान ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 155 रन तक पहुंचा दिया. इस बीच मोहम्मद रिजवान ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

 

 

 

एक ओवर में 4 छक्के


रिजवान 56 रन पर खेल रहे थे. वहीं बाबर आजम ने 30 गेंद पर 45 रन बना लिए थे. तभी दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए बेन व्हाइट आए. लेकिन बाबर ने इस गेंदबाज के लिए कुछ और ही सोच रखा था. बाबर आजम ने बेन व्हाइट के ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए और फिर पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ एक ओवर में कुल 4 छक्के लगा दिए. ये ओवर पाकिस्तान के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ.

 

लेकिन तभी मार्क एडेर ने रिजवान को 56 रन पर चलता कर दिया. रिजवान ने 38 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से कुल 56 रन बनाए. इसके बाद टीम को 30 गेंद पर 23 रन बनाने थे. क्रीज पर आजम खान आए. बाबर आजम पूरी तरह सेट हो चुके थे और 42 गेंद पर 75 रन ठोक चुके थे. लेकिन तभी उन्हें क्रेग यंग ने आउट कर दिया. बाबर ने अपनी पारी में कुल 6 चौके और 5 छक्के लगाए. अब क्रीज पर इफ्तिखार अहमद आए और आजम खान के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. अंत में आजम खान एडेर के ओवर में 17वें ओवर की 5वीं और छठी गेंद पर दो छक्के ठोक 6 विकेट से जीत दिला दी.

 

आयरलैंड की तरफ से एंडी बलबिर्नी ने 35 और कप्तान लॉर्कन टकर ने सबसे ज्यादा 41 गेंद पर 73 रन ठोके. इसके अलावा हैरी टेक्टर ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 7 विकेट गंवा 178 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने लिए.
 

ये भी पढ़ें:

Rahul- Goenka: पहले डांट और अब ताली, एक हफ्ते के भीतर बदल गया संजीव गोयनका का बर्ताव, केएल राहुल के लिए कुर्सी से खड़े होकर दी शाबाशी, VIDEO

Team India Coach: जस्टिन लैंगर नहीं इस आईपीएल टीम के हेड कोच को टीम इंडिया में लाना चाहती है BCCI! जीत चुका है IPL ट्रॉफी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भारतीय फैंस के सामने रखी डिमांड, कहा- पहनना होगा इस रंग का कपड़ा तो हाथ में रखें ये उपकरण