Pakistan Team : जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम इन दोनों आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके पहले मैच में शुक्रवार (10 मई) को आयरलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से जैसे ही हराया, उसके बाद पाकिस्तान टीम की सोशल मीडिया में फजीहत होने लगी. टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 क्रिकेट में पहली बार आयरलैंड से मिली हार से पाकिस्तान के समर्थकों में तो नाराजगी है ही, साथ ही टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने भी निराशा जाहिर की है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर दिग्ग्ज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और जुनैद खान ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी टीम को सुना डाला.
जुनैद खान ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा,
हमें गंभीरता से देखना होगा कि क्या गलतियां हो रही हैं. बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है और टीम संघर्ष कर रही है. पहले हमने न्यूजीलैंड की कमजोर टीम के खिलाफ सीरीज बराबर की और अब आयरलैंड से हार गए. गंभीर चर्चाओं की सख्त जरुरत है.
शोएब अख्तर ने टीम के खराब प्रदर्शन से निराश दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर स्पीचलेस हो गए. उन्होंने एक्स पर गुस्से वाले दो इमोजी के जरिए टीम को आड़े हाथों लिया.
पाकिस्तान की करारी हार
टी-20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुटी पाकिस्तान ने पहले टी-20 में आयरलैंड के खिलाफ कप्तान बाबर के धीमे अर्धशतक और फखर जमां की ताबड़तोड़ पारी के दम 20 ओवरों में 182 रन बनाए. आयरलैंड ने चेज के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और एंड्रयू बालबर्नी के 77 और हैरी टेक्टर के 36 रनों की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. सीरीज का दूसरा मैच 12 मई को डबलिन के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-