Heinrich Klaasen : पाकिस्तान की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीकी दौरे पर है. जहां पर दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया. इसके बाद आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को कड़ी सजा सुनाई है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हेनरिक क्लासेन की हारिस रऊफ, रिजवान और बाबर आजम के साथ तीखी बहस हुई. जबकि इसके बाद आउट होने पर स्टंप पर लात मारी, इस घटिया हरकत के लिए आईसीसी ने अब क्लासेन को कड़ी सजा दी है.
हेनरिक क्लासेन को मिली कड़ी सजा
दरअसल, पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 329 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम जब चेज कर रही थी. तभी पारी के 44वें ओवर में शतक से सिर्फ तीन रन दूर रहने वाले हेनरिक क्लासेन (97 रन) आउट हो गए. इससे वह इतना खिसिया गए कि स्टंप पर लात मारकर चलते बने थे. जिसके लिए आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट अंक भी दिया है. उन्हें आईसीसी की आचार संहिता 2.2 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है.
The way babar pushed haris 😭😭 pic.twitter.com/feOE4HWyIA
— Aimen 🇵🇸 (@jeedefinitely) December 19, 2024
पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी हुई लड़ाई
वहीं क्लासेन मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी भिड़ गए थे. जब पारी के 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस राऊफ से क्लासेन की कहासुनी हुई तो बीच में रिजवान भी आ गए. इसके बाद बीच बचाव में बाबर आजम आए और फिर अम्पायर्स के हस्तक्षेप करने से मामला ठंडा पड़ा.
81 रन से हारी साउथ अफ्रीका
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने कप्तान रिजवान के 80 रन, बाबर आजम के 73 रन की शानदार पारी से पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 329 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन के अलावा पाकिस्तानी गेंदबाजों का कोई भी सामना नहीं कर सका. क्लासेन ने 74 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के से 97 रन बनाए. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 248 रन ही बना सकी और उसे 81 रन से हार का सामान करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने चार विकेट और नसीम शाह ने तीन विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: