SA vs PAK: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड का ऐलान, शाहीन अफरीदी टेस्ट और नसीम शाह टी20 से बाहर, 3 साल बाद इस दिग्गज की वापसी

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड का ऐलान, शाहीन अफरीदी टेस्ट और नसीम शाह टी20 से बाहर, 3 साल बाद इस दिग्गज की वापसी
Shan Masood

Highlights:

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं.

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका सीरीज 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक चलेगी.

बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर चुना गया है.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए स्क्वॉड चुनी है. शान मसूद की कप्तानी बरकरार है और वे टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में वनडे और टी20 स्क्वॉड चुनी गई है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टेस्ट टीम से बाहर हैं जबकि नसीम शाह को टी20 स्क्वॉड में नहीं चुना गया. बताया गया है कि शाहीन को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टेस्ट से दूर रखा गया है. हालांकि बाबर आजम की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया था.

मीडियम पेसर मोहम्मद अब्बास को तीन साल बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में चुना गया है. वे आखिरी बार अगस्त 2021 में जमैका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले थे. पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका से सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होगी और 7 जनवरी तक चलेगी. सबसे पहले तीन टी20 खेले जाएंगे. फिर इतने ही वनडे मुकाबले और आखिर में दो टेस्ट की सीरीज है.

पाकिस्तान टेस्ट स्क्वॉड

 

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, साईम अयूब, सलमान अली आगा.

पाकिस्तान वनडे स्क्वॉड

 

मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, तैय्यब ताहिर, उस्मान खान (विकेटकीपर).

पाकिस्तान टी20 स्क्वॉड

 

मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, साईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, तैय्यब ताहिर, उस्मान खान (विकेटकीपर).

इंग्लैंड को हराने वाले साजिद खान बाहर

 

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, साईम अयूब और सलमान अली आगा तीनों फॉर्मेट की स्क्वॉड में है. नसीम शाम को टेस्ट और वनडे के लिए चुना गया है. वे इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट नहीं खेले थे. नसीम, अब्बास के साथ खुर्रम शहजाद और मीर हमजा के रूप में चार तेज गेंदबाज पाकिस्तानी टेस्ट स्क्वॉड में चुने गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कमाल करने वाले ऑफ स्पिनर साजिद खान को जगह नहीं मिल पाई. हालांकि नोमान अली चुने गए हैं. 

बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम को पहली बार पाकिस्तान वनडे टीम में चुना गया है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान टी20 स्क्वॉड 6 दिसंबर को जिम्बाब्वे से रवाना होगी. वनडे और टेस्ट खिलाड़ी 13 दिसंबर को जाएंगे.

पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

 

तारीख मैच जगह
10 दिसंबर पहला टी20 डरबन
13 दिसंबर दूसरा टी20 सेंचुरियन
14 दिसंबर तीसरा टी20 जोहानिसबर्ग
17 दिसंबर पहला वनडे पार्ल
19 दिसंबर दूसरा वनडे केप टाउन
22 दिसंबर तीसरा वनडे जोहानिसबर्ग
26-30 दिसंबर पहला टेस्ट सेंचुरियन
3-7 जनवरी दूसरा टेस्ट केप टाउन