साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान पाकिस्तान के कप्तान ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान का कप्तान अब साउथ अफ्रीका की धरती पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने चौथे दिन न्यूलैंड्स केपटाउन में ये कमाल किया. मसूद ने इसके साथ अजहर महमूद के 136 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जो उन्होंने फरवरी 1998 में ठोके थे. मसूद और बाबर आजम की बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान की टीम मैच में वापसी कर पाई. साउथ अफ्रीका ने टीम को फॉलोऑन दे दिया. पहली पारी में पूरी टीम 194 रन पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 615 रन ठोक दिए.
421 रन से पीछे रहने के दौरान मसूद और बाबर के बीच 205 रन की साझेदारी हुई. लेकिन बाबर 81 रन पर आउट हो गए. मसूद ने इसके बाद पारी जारी रखी. इस तरह वो पहले पाकिस्तानी कप्तान बने हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक ठोक दिया है. वो 145 रन बनाकर आउट हुए. मसूद ने पाकिस्तान का ऑलटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मसूद के 145 रन किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर का साउथ अफ्रीका की धरती पर सबसे बड़ा स्कोर है.
दक्षिण अफ्रीका में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर:
1 - शान मसूद: 2025 में दक्षिण अफ्रीका में 145
2 - अजहर महमूद: 1998 में दक्षिण अफ्रीका में 136
3 - तौफीक उमर: 2003 में दक्षिण अफ्रीका में 135
मसूद सचिन की ऐतिहासिक उपलब्धि से चूक गए
इस बीच, मसूद भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की ऐतिहासिक उपलब्धि से चूक गए. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन के नाम दक्षिण अफ्रीका में किसी एशियाई कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर - 169 का रिकॉर्ड है. मसूद उस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते थे, अगर क्वेना मफाका ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट नहीं किया होता.
दक्षिण अफ्रीका में किसी एशियाई कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर:
1 - सचिन तेंदुलकर: 1997 में दक्षिण अफ्रीका में 169
2 - विराट कोहली: 2018 में दक्षिण अफ्रीका में 153
3 - शान मसूद: 2025 में दक्षिण अफ्रीका में 145
4 - दिमुथ करुणारत्ने: 2021 में दक्षिण अफ्रीका में 103
5 - सलीम मलिक: 1995 में दक्षिण अफ्रीका में 99
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 615 रन बनाए थे. रयान रिकेल्टन ने 259 रन बनाए, जबकि टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन ने 106 और 100 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: