ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दो विकेट से T20I मुकाबले में दी शिकस्त, डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में पलटा पासा

ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दो विकेट से T20I मुकाबले में दी शिकस्त, डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में पलटा पासा
जिम्बाब्वे क्रिकेट

Highlights:

चार साल में जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर तीसरी टी20 जीत है.

पाकिस्तान चार बदलावों के साथ इस मुकाबले में उतरा.

आखिरी छह गेंद में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे.

जिम्बाब्वे ने आखिरी टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हरा दिया. 133 रन के लक्ष्य को उसने आठ विकेट गंवाकर 19.5 ओवर में हासिल किया. यह चार साल में जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर तीसरी टी20 जीत है. जिम्बाब्वे की जीत के हीरो ओपनर ब्रायन बेनेट रहे जिन्होंने 43 रन की पारी खेली. इस नतीजे के चलते पाकिस्तान का सीरीज को 3-0 से जीतने का अरमान अधूरा रह गया. सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही झोली में डाल ली थी. 

पाकिस्तान चार बदलावों के साथ इस मुकाबले में उतरा. इसके तहत कासिम अकरम, अराफात मिन्हास, साहिबजादा फरहान और मोहम्मद हसनैन को खेलने का मौका मिला. जिम्बाब्वे ने तासिंगा मुसेकिवा और टिनोटेंडा मपोसा को डेब्यू कराया. बाद में मपोसा ने ही आखिरी ओवर में चौका व छक्का लगाते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया. आखिरी छह गेंद में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. तब मपोसा ने जहांदाद खान को पहले चौका व फिर छक्का लगाया. अगली गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने स्कोर बराबर किया. चौथी गेंद पर मुसेकिवा आउट हो गए. लेकिन रिचर्ड न्गारवा ने एक रन लेते हुए मैच खत्म किया.

बेनेट ने जिम्बाब्वे को दी धांसू शुरुआत

 

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 19 रन पर फरहान (4), ओमैर यूसुफ (0) और उस्मान खान (5) को गंवा दिया. लेकिन कप्तान आगा (32), तय्यब ताहिर (21), कासिम अकरम (20) और अराफात मिन्हास (22) की पारियों के दम पर टीम 132 के स्कोर तक पहुंच गई. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी दो विकेट के साथ सबसे सफल रहे. इसके जवाब में मेजबान टीम ने अच्छा आगाज किया. बेनेट के तूफानी खेल से टीम ने 9.3 ओवर में एक विकेट पर 73 रन बना लिए थे. उन्हें सूफियान मुकीम ने आउट किया. इसके बाद पाकिस्तान ने वापसी की. लेकिन मपोसा ने आखिरी ओवर में टीम को जीत दिला ही दी.

जिम्बाब्वे ने इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप और 2021 में भी पाकिस्तान को टी20 मुकाबले में हराया था.