लड़के से लड़की बनने के बाद बेस्ट फ्रेंड सरफराज खान से मिली अनाया बांगड़, सालों बाद दोस्‍त को देख इमोशनल हुआ भारतीय स्‍टार

लड़के से लड़की बनने के बाद अनाया बांगड़ ने अपने बेस्‍ट सरफराज खान से मुलाकात की. वह उनके घर पहुंची और परिवार के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताया.

किरण सिंह

किरण सिंह

anaya bangar
1/7

लड़के से लड़की बनने के बाद अनाया बांगड़ ने अपने बेस्‍ट सरफराज खान से मुलाकात की. वह उनके घर पहुंची और परिवार के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताया. सरफराज के साथ जीप की छत पर बैठकर खूब मस्‍ती की.

आर्यन बांगड़
2/7

दरअसल भारतीय कोच संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ हार्मोनल रिप्‍लेसमेंट थैरेपी के बाद अनाया बन गए हैं. आर्यन से अनाया बनने के लिए उन्‍हें क्रिकेट की भी कुर्बानी देनी पड़ी. अनाया बनने से पहले वह आर्यन के रूप में सरफराज खान, यशस्‍वी जायसवाल, मुशीर खान के साथ क्रिकेट खेलते थे.  

आर्यन
3/7

आर्यन जब आठ या नौ साल के थे, तब से वह खुद को शीशे में देखकर कहते थे कि वह एक लड़की हैं  और लड़की बनना चाहते थे. वह अक्‍सर मां की अलमारी  से उनके कपड़े लेकर पहनते थे. 
 

अनाया बांगड़
4/7

वह कई साल इससे जूझते रहे और फिर जेंडर चेंज कराने का फैसला लिया, जिसके बाद वह यूके चली गईं और वहां तक लड़के से लड़की  बनने के लिए उन्‍हें मुश्किल थैरेपी से गुजरना पडा. जिसके बाद वह बीते  दिनों ही भारत आईं.

अनाया
5/7

भारत आने के बाद वह अनाया के रूप में अपने पुराने दोस्‍तों से मिलीं. वह सरफराज के घर भी गई. जहां उन्‍होंने भारतीय स्‍टार और उनके परिवार के साथ  जमकर मस्‍ती की. 

अनाया
6/7

अनाया को सालों बाद देखने पर सरफराज इमोशनल भी हो गए. उन्‍होंने कहा कि वह  अपनी बेस्‍ट फ्रेंड से करीब  दो तीन  साल बाद मिल रहे हैं. उनके लिए यह बेहद खास दिन है.

अनाया
7/7

अनाया ने सरफराज के साथ मुलाकात की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें खुलकर पल  को एंजॉय करती हुई नजर आईं. अनाया ने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि- हमनें फोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था. हम शुरू से ही दोस्त हैं.