साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने कप्तानी में डेब्यू करते ही 264 रन की पारी से बरसाए रिकॉर्ड, स्मिथ, गिब्स और गैरी कर्स्टन सहित सबको पछाड़ा
वियान मुल्डर अब साउथ अफ्रीका के लिए किसी टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी का डेब्यू किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. ऑलराउंडर खिलाड़ी मुल्डर ने टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करते ही पहले दिन 264 रनों की नाबाद पारी खेली और तमाम रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए.

साउथ अफ्रीका के लिए उनके नए टेस्ट कप्तान वियान मुल्डर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 259 गेंद में 34 चौके और तीन छक्के से 264 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 465 रन बनाए और मैच में शिकंजा कस लिया.

वियान मुल्डर अब साउथ अफ्रीका के लिए किसी टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने 228 रन बनाने वाले हर्षल गिब्स को पछाड़ दिया.

साउथ अफ्रीका के लिए बतौर टेस्ट कप्तान वियान मुल्डर अब सबसे अधिक रन की पारी खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनसे आगे ग्रीम स्मिथ ने बतौर कप्तान 277 रन बनाए थे. ऐसे में मुल्डर अगर दूसरे दिन 14 रन और बनाते हैं तो वह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीका के पहले कप्तान बन जाएंगे.

साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने 214 गेंद में ही जिम्बाब्वे के सामने टेस्ट क्रिकेट का दोहरा शतक ठोक दिया था. जो कि साउथ अफ्रीकी बल्ल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में जड़ा गया दूसरा सबसे तेज दोहरा बना. इससे पहले गिब्स ने 211 गेंद में पाकिस्तान के सामने केपटाउन में सबसे तेज दोहरा जड़ा था.

वियान मुल्डर अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान डेब्यू पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा ग्राहम डोवलिंग, शिवनारायण चन्द्रपॉल और वियान मुल्डर भी कर चुके हैं.

वियान मुल्डर की शानदार पारी से साउथ अफ्रीका ने एक दिन में 465 रन बनाए जो कि साउथ अफ्रीकी टीम के एक दिन में टेस्ट क्रिकेट में बनाये गए सबसे अधिक रन है.