रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड के बेटे सिद्धेश लाड ने मुंबई की टीम को संकट से उबारा. सिद्धेश ने मुंबई के लिए इस सीजन के पहले रणजी ट्रॉफी मैच में 116 रन की शानदार पारी खेली. जबकि शम्स मुलानी का भी साथ मिला. जिससे 141 रन पर चार विकेट खोने वाली मुंबई ने जम्मू एंड कश्मीर के सामने उसके घरेलू मैदान में पहली पारी में 386 रन का बड़ा टोटल बनाकर मैच में शिकंजा कस लिया.
10 साल से मुंबई के लिए रणजी खेल रहे हैं सिद्धेश
वहीं दिनेश लाड के 33 साल के बेटे सिद्धेश की बात करें तो वह मुंबई की टीम के लिए साल 2013 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहा है लेकिन अभी तक टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं. सिद्धेश के नाम 74 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.44 की आउस्त से 4849 रन दर्ज हैं और उनके नाम रेड बॉल क्रिकेट में 11 शतक हो चुके हैं. सिद्धेश ने आईपीएल 2019 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच में 15 रन बनाए और उसके बाद दोबारा कभी आईपीएल में बैटिंग नहीं कर सके. 50 लिस्ट ए मैचों में 1395 रन और 60 टी20 में इस खिलाड़ी के नाम 939 रन दर्ज हैं.