शम्स मुलानी का कमाल! गेंद से 9 विकेट और बल्ले से 113 रन ठोककर मुंबई को जम्मू-कश्मीर पर पहली जीत दिलाई

शम्स मुलानी का कमाल! गेंद से 9 विकेट और बल्ले से 113 रन ठोककर मुंबई को जम्मू-कश्मीर पर पहली जीत दिलाई
शम्स मुलानी

Story Highlights:

शम्स मुलानी ने 9 विकेट लेकर पलटी बाजी

मुंबई ने पहली बार जम्मू कश्मीर को हराया

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में शार्दूल ठाकुर की कप्तानी वाली मुंबई ने ऐतिहासिक जीत से आगाज किया. मुंबई के लिए शम्स मुलानी ने जम्मू-कश्मीर टीम के सामने गेंदबाजी में दोनों पारी मिलाकर कुल नौ विकेट झटके और बल्ले से 113 रन बनाए. जिससे मुंबई ने जम्मू को रोमांचक मुकाबले में 35 रन से हराया. इस तरह 42 बार की रणजी चैंपियन मुंबई ने पहली बार जम्मू-कश्मीर के सामने जीत का स्वाद चखा.

मुलानी ने सात विकेट लेकर दिलाई जीत

अब दूसरी पारी में मुंबई के लिए दूसरी पारी में फिर से शम्स मुलानी ने बल्ले से कमाल किया और टीम के लिए सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली. जिससे मुंबई की टीम दूसरी पारी में 181 पर ढेर हो गई और उसने जम्मू कश्मीर को 243 रनों का लक्ष्य दिया. अब दूसरी पारी मे बल्ले के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर मुलानी ने फिरकी गेंदबाजी से कहर बरपाया और सात विकेट अपने नाम कर लिए. जिससे जम्मू कश्मीर की टीम 207 पर ढेर हो गई और उसे 35 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि मुंबई ने पहली बार जम्मू कश्मीर को हराया.

शम्स मुलानी का करियर

28 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर शम्स मुलानी अभी तक मुंबई के लिए 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 2300 से अधिक रन बल्ले से बना चुके हैं तो उनके नाम 244 विकेट भी दर्ज हैं। मुलानी अगर दमदार प्रदर्शन करते रहते हैं तो वह भविष्य में टेस्ट टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-