रणजी ट्रॉफी 2023-24 में जम्मू कश्मीर ने जीत का खाता खोल लिया. उसने 22 जनवरी को ओडिशा को दो विकेट से हराया. जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उसने 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन अब्दुल समद ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अर्धशतक लगाया और टीम को यादगार जीत दिला दी. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने नाबाद 66 रन बनाए और टीम की नैया पार लगाई. इस तरह जम्मू कश्मीर ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से उसके पहले दो मुकाबले मौसम की वजह से पूरे नहीं हो सके थे और ड्रॉ रहे थे. अब जम्मू कश्मीर अंक ग्रुप डी की तालिका में चौथे नंबर पर है.
जम्मू कश्मीर ने 149 रन के लक्ष्य क पीछा करते हुए तीसरे दिन के खेल की समाप्ति चार विकेट पर 72 रन के साथ की. उसका टॉप ऑर्डर गेंदबाजों के मददगार हालात में उड़ गया था. कप्तान शुभम खजूरिया (1), अभिनव पुरी (1), विवरांत शर्मा (5) और शुभम पुंडीर (18) सस्ते में निपट गए. ऐसे समय में पांचवें विकेट के लिए समद और आकिब नबी ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने 66 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. नबी चार चौकों से 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद एक बार फिर से जम्मू कश्मीर की बैटिंग ढह गई. फाजिल रशीद (4), आबिद मुश्ताक (7) और उमर नाजिर मीर (5) जल्दी-जल्दी आउट हो गए जिससे स्कोर आठ विकेट पर 136 रन हो गया.
समद-उमरान ने पूरा किया काम
समद एक छोर पर डटे हुए थे और इससे जम्मू कश्मीर की उम्मीदें भी जिंदा थीं. उन्होंने उमरान मलिक (7) के साथ 13 रन की अटूट साझेदारी की और काम पूरा किया. समद ने 83 गेंद का सामना किया और सात चौके व दो छक्के उड़ाए. ओडिशा की ओर से राजेश मोहंती ने पांच विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिशें की लेकिन समद के आगे उनके प्रयास कम पड़ गए.
इस मुकाबले में ओडिशा पहली पारी में 130 रन पर सिमट गया था. जम्मू कश्मीर ने 180 रन बनाते हुए 50 रन की बढ़त ली थी. दूसरी पारी में ओडिशा ने 198 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: 'भारत जीत जाएगा टेस्ट सीरीज', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का साहसी बयान, इंग्लिश टीम को इस मोर्चे पर बताया कमजोर
IND vs ENG: इंग्लैंड पर होगा डबल अटैक, स्पिन के साथ पेस का भी डर! पूर्व कोच ने दी चेतावनी
IND vs ENG: टीम इंडिया को टक्कर देने के इंग्लैंड के प्लान को झटका, 20 साल का तूफानी गेंदबाज UAE में फंस गया, पाकिस्तान से है कनेक्शन, जानिए वजह