Arjun Tendulkar, Ranji Trophy : अर्जुन तेंदुलकर गोवा की टीम से क्यों नहीं खेल रहे हैं रणजी ट्रॉफी मैच? ये हो सकती है बड़ी वजह

Arjun Tendulkar, Ranji Trophy : अर्जुन तेंदुलकर गोवा की टीम से क्यों नहीं खेल रहे हैं रणजी ट्रॉफी मैच? ये हो सकती है बड़ी वजह
एक मैच के बाद आउट होकर मैदान से बाहर जाते अर्जुन तेंदुलकर

Highlights:

Arjun Tendulkar, Ranji Trophy : अर्जुन तेंदुलकर गोवा की टीम से बाहर

Arjun Tendulkar, Ranji Trophy : रणजी मैच में खेलते नहीं आए नजर

Arjun Tendulkar, Ranji Trophy : भारत में जारी रणजी ट्रॉफी के 2023-24 सीजन में छठवें राउंड के मुकाबले जारी है. 9 फरवरी से शुरू होने वाले मैचों में गोवा का सामना रेलवे की टीम से हुआ. इसके लिए पहले दिन जैसे ही गोवा की टीम फील्डिंग करने मैदान में आई. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर नजर नहीं आए. इसके बाद से ही फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर क्यों अर्जुन तेंदुलकर टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर है. जिसको लेकर अर्जुन के प्रदर्शन से जुडी बड़ी वजह भी सामने नजर आई है.

 

क्या इस कारण अर्जुन तेंदुलकर हुए बाहर ?

 

दरअसल, गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी सीजन खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर अभी तक पांच जनवरी से कुल पांच फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके थे. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ना तो बल्ले से कमाल दिखा सके और ना ही उनकी गेंदबाजी में धार नजर आई. अर्जुन पांच मैचों की सात पारियों में सिर्फ चार विकेट ही ले सके. जबकि बैटिंग में पांच मैचों में 199 रन ही बना सके. हालांकि अर्जुन को उनकी गेंदबाजी के लिए ज्यादा टीम में वरीयता दी गई थी. लेकिन गेंदबाजी में कुछ नहीं कर पाने के कारण शायद गोवा के मैनजेमेंट ने उन्हें छठवें मैच में जगह नहीं दी है. जबकि अर्जुन के चोटिल होने की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.


रेलवे ने पहले दिन बनाए 9 विकेट पर 239 रन 


वहीं मैच की बात करें तो अर्जुन तेंदुलकर के बिना भी उनकी टीम के गेंदबाजों ने धमाल मचाया. पहले दिन के खेल की समाप्ति तक गोवा की टीम ने आठ गेंदबाजों को आजमाया. जिसमें सबसे अधिक तीन विकेट दीपराज गांवकर ही ले सके. जबकि रेलवे की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बना डाले थे. रेलवे के लिए सलामी बल्लेबाज सूरज आहूजा (81 रन) और कप्तान उपेन्द्र यादव (91 रन) ही सबसे अधिक रनों की पारी खेल सके. जिससे उनकी टीम 300 के स्कोर के करीब तक जा सकी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

चेतेश्वर पुजारा का टीम इंडिया के चयन से पहले गरजा बल्ला, 62वां शतक जड़कर फिर से ठोका वापसी का दावा

रवींद्र जडेजा का पिता के गंभीर आरोपों पर जवाब, बोले-पत्‍नी की छवि खराब करने की कोशिश, मेरे पास कहने...

Virat Kohli : कोहली का नाम लेकर पाकिस्तान के रिजवान ने औसत दर्जे के खिलाड़ियों को सुनाया, कहा - विराट कभी भी...