BCCI ने क्रिकेट के इन तीन नियमों में किया बदलाव, बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक पड़ेगा असर, जानिए डिटेल्स

BCCI ने क्रिकेट के इन तीन नियमों में किया बदलाव, बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक पड़ेगा असर, जानिए डिटेल्स

Story Highlights:

BCCI ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के साथ नई प्लेइंग कंडीशन जारी की.

भारतीय घरेलू क्रिकेट में अब गेंद पर लार लगाने पर गेंद को बदला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के साथ कुछ नियमों में बदलाव किया है. नए घरेलू क्रिकेट सीजन में यह यह नियम देखने को मिलेंगे. इसके तहत बल्लेबाज के बिना चोटिल हुए रिटायर होने, गेंद पर लार लगाने, ओवरथ्रो से मिलने वाले रनों के नियम में बदलाव हुआ है. रणजी ट्रॉफी के मुकाबले 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और इसके साथ ही ये नियम लागू हो जाएंगे. 

बॉलर्स के लिए बदला यह नियम

 

गेंदबाजी की बात करें तो अगर बॉलिंग टीम को कोई भी खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो गेंद को तुरंत बदला जाएगा. इसके अलावा अंपायर्स उस टीम पर पेनल्टी भी लगा सकेंगे. कोविड-19 के बाद से गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. हालांकि कुछ मामले आए हैं जहां खिलाड़ी लार लगाते हैं. ऐसे हालात में अंपायर उसे सैनेटाइज करते हैं.

ओवरथ्रो पर रन में क्या बदलाव हुआ

 

बीसीसीआई ने रन बीच में ही रद्द करने के नियम को आईसीसी के अनुरुप बनाया है. इसके तहत, अगर बल्लेबाज क्रॉस होने के बाद रन पूरा नहीं करते हैं और इस दौरान उनके दोबारा क्रॉस होने से पहले ओवरथ्रो के चलते गेंद बाउंड्री पार कर जाती है तब टीम को केवल चार रन ही मिलेंगे. ये रन ओवरथ्रो बाउंड्री के ही होंगे.