भुवनेश्वर कुमार 7 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे, पहले ही दिन मचाया हड़कंप, बंगाल के धुरंधर हुए जमींदोज

भुवनेश्वर कुमार 7 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे, पहले ही दिन मचाया हड़कंप, बंगाल के धुरंधर हुए जमींदोज
भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए कहर बरपा दिया.

Story Highlights:

भुवनेश्वर कुमार 6 साल बाद फर्स्ट क्लास मैच खेलने के लिए उतरे.

भुवनेश्वर कुमार का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट था जिसमें वह प्लेयर ऑफ दी मैच थे.

भुवनेश्वर कुमार रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड में उत्तर प्रदेश की ओर से बंगाल के खिलाफ खेलने उतरे. सात साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्होंने अपनी बॉलिंग की धार दिखा दी. भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के पांच बल्लेबाजों को आउट करते हुए धमाकेदार वापसी की. हालांकि वह मनोज तिवारी की कप्तानी वाली टीम को पहली पारी के आधार पर आगे निकलने से नहीं रोक सके. यूपी की टीम पहली पारी में 60 रन के स्कोर पर निपट गई. इसके जवाब में बंगाल ने पहले दिन का खेल रोके जाने तक 28 ओवर में पांच विकेट पर 95 रन बना लिए. सभी विकेट भुवी को ही मिले. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13वीं बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया.

भुवी ने इससे पहले आखिरी बार नवंबर 2016 में रणजी मुकाबला खेला था. वहीं उनका आखिरी फर्स्ट क्लास मैच जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर जोहानिसबर्ग टेस्ट था. इसके बाद से वह केवल लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट ही खेल रहे थे. अपने आखिरी टेस्ट में भुवी ने चार विकेट लिए थे और 63 रन बनाए थे. इससे भारत को 63 रन से जीत मिली थी.

 

 

इससे पहले मोहम्मद कैफ के चार, सूरज सिंधु जायसवाल के तीन और इशान पोरेल के दो विकेटों के आगे यूपी के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. टीम 60 रन पर निपट गई जो उसका फर्स्ट क्लास में पांचवां सबसे छोटा स्कोर रहा. ओपनर समर्थ सिंह ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें

गुजरात टाइटंस के करोड़पति गेंदबाज ने खोला 'पंजा', 145 रन पर ही सिमट गई चेतेश्वर पुजारा वाली टीम
शमी के भाई ने रणजी ट्रॉफी में बरपाया कहर, नितीश राणा की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश कांपी, 60 रन पर ही सिमट गई पूरी टीम
U19 World Cup से 7 दिन पहले साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान की छुट्टी, इजरायली सैनिकों को सपोर्ट करने मंडराया था सुरक्षा का खतरा