कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने शानदार शतक के साथ रणजी ट्रॉफी में अपना अभियान शुरू किया. भारतीय ऑलराउंडर तिलक के हाथों में हैदराबाद की कमान है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में नगालैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया और पहले दिन नॉट आउट शतक ठोक दिया. तिलक ने 112 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने नगालैंड के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया. वो साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टी20 और वनडे टीम का भी हिस्सा थे.
नगालैंड ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. हैदराबाद की शुरुआत भले ही बहुत ही खराब हुई, मगर राहुल सिंह के दोहरे शतक, तिलक के शतक और तन्मय अग्रवाल की शानदार 80 रन की पारी के दम पर हैदराबाद ने 5 विकेट पर 475 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. 8 रन पर रोहित के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद तन्मय ने राहुल के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप की और स्कोर को 235 रन तक पहुंचाया.
5 विकेट पर 474 रन बनाकर पारी घोषित
तन्मय 109 गेंदों में 80 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए. तन्मय के पवेलियन लौटने के बाद राहुल को तिलक का साथ मिला और दोनों ने बल्ले से खूब तबाही मचाई. 353 रन के स्कोर पर राहुल 214 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 23 चौके और 9 छक्के लगाए. तिलक एक छोर पर टिके रहे और दूसरे छोर पर उन्हें चंदन , रेड्डी और रवि तेजा का साथ मिला. जिसके दम पर 76.4 ओवर में टीम के स्कोर को 474 रन पर पहुंचाकर उन्होंने पारी घोषित कर दी. दिन का खेल खत्म होने तक नगालैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालभर बाद बनाया T20I खेलने का मन, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद
AUS vs PAK: सईम अयूब के कैप से हिट हुई गेंद, फिर भी पाकिस्तान को नहीं मिली सजा, इस घटना की वजह से बची शान मसूद की टीम
IND vs SA: डेढ़ दिन में जीतने के बाद कोहली ने दिया साउथ अफ्रीकी स्टार को गिफ्ट, स्पिनर का आया करोड़ों दिल जीतने वाला रिएक्शन