Ranji Trophy: दिल्‍ली को तबाह करने वाला गेंदबाज, चैंपियन बनने के बाद जिसे अपना 'घर' छोड़ना पड़ा, बंगाल की खाड़ी के पास मिला सहारा

Ranji Trophy: दिल्‍ली को तबाह करने वाला गेंदबाज, चैंपियन बनने के बाद जिसे अपना 'घर' छोड़ना पड़ा, बंगाल की खाड़ी के पास मिला सहारा
गौरव का कोच के साथ सब कुछ सही नहीं चल रहा था

Story Highlights:

गौरव यादव ने मध्‍यप्रदेश को बनाया था चैंपियन

कोच के साथ मतभेद के बाद छोड़नी पड़ी टीम

अब पुडुचेरी की तरफ से बरपा रहे हैं कहर

दिल्‍ली की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले मुकाबले में हालत खराब है. पहली पारी में यश ढुल की टीम ने एक ऐसी टीम के खिलाफ अपने घुटने टेक दिए, जिसे इस टूर्नामेंट में काफी कमजोर माना जा रहा है. पुडुचेरी ने दिल्‍ली को पहली पारी में 148 रन पर ऑलआउट कर दिया. दिल्‍ली की पहली पारी को तबाह करने में सबसे बड़ा हाथ उस गेंदबाज का रहा, जिसे चैंपियन बनने के बाद अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. 

घर छोड़ने के बाद उस चैंपियन खिलाड़ी को बंगाल की खाड़ी पर बसे पुडुचेरी ने सहारा दिया. गौरव यादव (Gaurav Yadav), ये वो नाम है, जो दो सीजन पहले काफी चर्चा में रहा था. गौरव ने 2021-2022 में मध्‍यप्रदेश को चैंपियन बनाया था. मध्‍यप्रदेश की टीम पहली बार चैंपियन बनी थी. गौरव मध्‍यप्रदेश के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. वो पिछले सीजन तक इस टीम का हिस्‍सा थे, मगर इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि उन्‍हें अपनी घरेलू टीम मध्‍यप्रदेश को छोड़ना पड़ा, जिसके बाद पुडुचेरी ने उन्‍हें सहारा दिया और इस टीम के लिए रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में उन्‍होंने कहर बरपा दिया.

49 रन पर लिए 7 विकेट

गौरव ने दिल्‍ली के खिलाफ 49 रन पर 7 विकेट लिए, जिसमें उन्‍होंने 6 मेडन ओवर भी फेंके. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार गौरव ने अपनी घरेलू टीम छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि उनका कोच चंद्रकांत पंडित के साथ सब कुछ सही नहीं चल रहा था. वो तीनों फॉर्मेट खेलना चाहते थे, मगर कोच उन्‍हें सीमित ओवर में मौका नहीं दे रहे थे. इसके बाद उन्‍होंने पुडुचेरी से खेलने का फैसला लिया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

चेतेश्‍वर पुजारा ने ठोका दोहरा शतक, इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले गरजा बल्‍ला

IND vs AFG : विराट कोहली और रोहित शर्मा की अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में होगी वापसी, BCCI ने लिया यू-टर्न

AUS vs PAK : डेविड वॉर्नर का हेलमेट और ग्लव्स मिलते ही खुशी से भागा फैन, दिल जीत लेगा ये Video!