बड़ी खबर: इंग्‍लैंड की नाक में दम करने वाले भारतीय गेंदबाज ने IND vs ENG टेस्‍ट सीरीज के बीच लिया संन्‍यास

बड़ी खबर: इंग्‍लैंड की नाक में दम करने वाले भारतीय गेंदबाज ने IND vs ENG टेस्‍ट सीरीज के बीच लिया संन्‍यास
वरुण आरोन ने रेड बॉल क्रिकेट से लिया संन्‍यास

Highlights:

Varun Aaron retirement: वरुण आरोन ने रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहा

Varun Aaron career: भारत के लिए 9 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं वरुण आरोन

Varun Aaron retirement: भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 1-1 से बराबर इस सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. जहां भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. इस सीरीज के बीच में उस भारतीय तेज गेंदबाज ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया, जिसने इंग्‍लैंड की नाक में दम कर दिया था. 

 

तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. वो अब सफेद बॉल क्रिकेट पर ध्‍यान देंगे. राजस्‍थान के खिलाफ रणजी मैच झारखंड के लिए उनका आखिरी रेड बॉल मैच है. 

 

इंग्‍लैंड के खिलाफ किया था जबरदस्‍त प्रदर्शन

भारत की तरफ से 2011 से 2015 के बीच 9 टेस्‍ट और 9 वनडे मैच खेलने वाले वरुण आरोन ने 2014 में इंग्‍लैंड दौरे पर मेजबान टीम को काफी परेशान कर दिया था. इंग्‍लैंड दौरे पर वो मैनचेस्‍टर और ओवल टेस्‍ट खेले थे, जहां दो मैचों में उन्‍होंने कुल पांच विकेट लिए थे.

 

क्रिकइंफो के अनुसार आरोन ने बताया- 

 

मैं साल 2008 से रेड बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं. तेज गेंदबाजी से मैं काफी चोटें भी लगी. मैं समझता हूं कि अब मेरा शरीर रेड बॉल क्रिकेट में तेज गेंदबाजी जारी रखने की अनुमत‍ि नहीं देगा. इसीलिए मैं रेड क्रिकेट छोड़ रहा हूं. मेरे परिवार और जमशेदपुर के लोगों के सामने शायद ये मेरा आखिरी मैच हो, क्‍योंकि कीनन स्टेडियम में हम आमतौर पर सफेद बॉल क्रिकेट नहीं खेलते. मैंने अपना करियर यहीं से शुरू किया था, इसीलिए ये मेरे लिए इमोशनल फैसला है.

 

वरुण आरोन ने साल 2008 में रांची में जम्‍मू कश्‍मीर के खिलाफ फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. जबकि साल 2011 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. वरुण के नाम 65 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 168 विकेट है. वहीं भारत के लिए खेल 9 टेस्‍ट मैचों में 18 विकेट है. 

 

ये भी पढ़ें:-

R Ashwin 500 Test Wicket: आर अश्विन बने 500 टेस्‍ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी, कुंबले के भी क्‍लब में की एंट्री

IND vs ENG, 3rd Test: रोहित, जडेजा और सरफराज के दम पर भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, राजकोट में अब गेंदबाजों की बारी

NZ vs SA: विलियमसन के रिकॉर्डतोड़ शतक से न्‍यूजीलैंड ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार जीती टेस्‍ट सीरीज