सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने दोहरा शतक ठोक मचाया तहलका, 18 की उम्र में किया डबल धमाल, रहाणे की टीम के लिए बने सुपरहीरो

सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने दोहरा शतक ठोक मचाया तहलका, 18 की उम्र में किया डबल धमाल, रहाणे की टीम के लिए बने सुपरहीरो
मुशीर ने ठोका दोहरा शतक

Highlights:

Musheer Khan: मुशीर ने रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल में ठोका नाबाद दोहरा शतक

Ranji Trophy Quarters final: मुशीर ने दोहरा शतक लगाकर मुंबई को संभाला

Musheer Khan, Ranji Trophy :सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने बल्‍ले से तहलका मचा दिया है. वो अजिंक्‍य रहाणे (ajinkya rahane) की टीम के सुपरहीरो बन गए हैं. मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल में उन्‍होंने अपनी मेडन फर्स्‍ट क्‍लास सेंचुरी को डबल सेंचुरी में बदल दिया. इसी के साथ 18 साल के इस बल्‍लेबाज ने मुंबई की पारी को भी संभाल लिया. मुशीर 203 रन पर नॉटआउट रहे. उनकी पारी के दम पर मुंबई ने अपनी पहली पारी में 384 रन बनाए. सरफराज के भाई ने 350 गेंदों में उन्‍होंने 200 रन पूरे किए. इस दौरान उन्‍होंने 18 छक्‍के लगाए.

 

मुशीर अपनी मेडन फर्स्‍ट क्‍लास सेंचुरी को डबल सेंचुरी में बदलने वाले इस सीजन के दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले पिछले सप्‍ताह छत्‍तीसगढ़ के संजीत देसाई ने उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ अपनी मेडन सेंचुरी को डबल सेंचुरी में बदला था. मुशीर ने अपनी बल्‍लेबाजी से मुंबई को भी संभाल लिया. पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफी खराब हुई थी. उसने अपने चार बड़े विकेट महज 99 रन के अंदर ही गंवा दिया था. पृथ्‍वी शॉ 33 रन, भुपेन लालवानी 19 रन, कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे तीन रन और शम्‍स मुलानी छह रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे मुश्किल समय में मुशीर एक छोर पर टिक गए और 18 साल के इस बल्‍लेबाज ने अपने करियर के चौथे फर्स्‍ट क्‍लास मैच में डबल सेंचुरी ठोक दी. 

 

मुशीर और सरफराज का कहर

मुशीर अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों मिली 79 रन की हार के बाद क्‍वार्टर फाइनल में मुंबई के लिए अपना पहला फर्स्‍ट क्लास मैच खेलने उतरे थे और बड़े मैच में भी उन्‍होंने तहलका मचा दिया. एक तरफ जहां मुशीर का बल्‍ला घरेलू क्रिकेट में बरस रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े भाई सरफराज (sarfaraz Khan) का बल्‍ला इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में चला. उन्‍होंने राजकोट टेस्‍ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया. जहां डेब्‍यू मैच की दोनों पारियों में उन्‍होंने फिफ्टी लगाई. 

 

ये भी पढे़ं;

Yashasvi Jaiswal ने रांची टेस्ट में लिखा नया रिकॉर्ड, भारत के 92 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार किया ऐसा कमाल

IND vs ENG: क्रिस गेल ने किया भारतीय बल्लेबाज का किया समर्थन, अंग्रेज बल्लेबाज को लगाई झाड़, कहा- मेरे क्रिकेट में कदम...
IND vs ENG: इसको तो हिंदी नहीं आती है...सरफराज खान को अंग्रेज खिलाड़ी से मिला जवाब, थोड़ी- थोड़ी हिंदी आती है, VIDEO