Ranji Trophy: रिंकू सिंह के छक्‍कों से बीमार पड़ने वाले खिलाड़ी ने मचाई तबाही, डेब्‍यू के छह साल बाद ठोकी करियर की पहली फिफ्टी

Ranji Trophy: रिंकू सिंह के छक्‍कों से बीमार पड़ने वाले खिलाड़ी ने मचाई तबाही, डेब्‍यू के छह साल बाद ठोकी करियर की पहली फिफ्टी
यश दयाल ने 36 गेंदों पर 55 रन ठोक दिए

Highlights:

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में यश दयाल ने लगाई फिफ्टी

Yash dayal maiden fifty: यश दयाल ने 36 गेंदों पर ठोके 55 रन

Yash dayal maiden fifty: पिछले साल आईपीएल में रिंकू सिंह (rinku singh) से एक ही ओवर में 5 छक्‍के खाकर बीमार पड़ने वाले यश दयाल (Yash dayal) ने रणजी ट्रॉफी में बल्‍ले से तबाही मचा दी. उन्‍होंने फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू के छह साल बाद पहली फिफ्टी ठोक दी है. दयाल ने अपनी टीम के लिए पहली पारी में सबसे ज्‍यादा रन भी बनाए. रणजी ट्रॉफी में यूपी की तरफ से खेलने वाले यश दयाल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 36 गेंदों पर 55 रन ठोके. ये उनके करियर की पहली फिफ्टी भी है. दयाल ने इस दौरान 5 चौके और तीन छक्‍के लगाए. उन्‍होंने इस मैच में नीतीश राणा की अगुआई वाली यूपी के लिए पहली पारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाए. 

 

यश दयाल ने साल 2018 में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. वो अपने 23वें फर्स्‍ट क्‍लास मैच में पहली फिफ्टी लगाने में सफल रहे. इससे पहले उनकी सबसे बड़ी पारी नॉटआउट 41 रन की थी. उनकी तूफानी पारी के दम पर यूपी की टीम पहली पारी में किसी तरह 238 रन बना पाई. छत्तीसगढ़ ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 414 रन बनाए थे. यश दयाल ने छत्तीसगढ़ की पहली पारी में एक विकेट लिया. इसके बाद यूपी की टीम बैटिंग करने उतरी और उसकी शुरुआत काफी खराब रही. 40 रन पर ही तीन विकेट गंवाने के बाद सौरभ कुमार और कप्‍तानी नीतीश राणा दोनों ने फिफ्टी लगाई. दोनों के आउट होने के बाद यूपी की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई. यश दयाल ने 36 गेंदों पर 55 रन ठोककर लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की. 

 

रिंकू के छक्‍कों के बाद बीमार पड़ गए थे दयाल

छत्तीसगढ़ ने 8 विकेट पर 199 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और यूपी के सामने 376 रन का टारगेट रखा. यश दयाल की बात करें तो वो पिछले आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेले थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर में 5 छक्‍के खाने के कारण वो काफी चर्चा में आ गए थे. रिंकू ने तेज गेंदबाज दयाल के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्‍के लगाकर केकेआर को जीत दिला दी थी. लगातार पांच छक्‍के खाने के बाद यश दयाल बीमार पड़ गए थे. गुजरात टाइटंस के तत्‍कालीन कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने खुलासा किया था कि दयाल का उसके बाद वजन कम हो गया था. आईपीएल के इस सीजन में दयाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. ऑक्‍शन में आरसीबी ने उन्‍हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: 'जायसवाल ने एक पारी में उससे ज्‍यादा छक्‍के लगा दिए, जितने मैंने अपने पूरे करियर में नहीं लगाए', रांची टेस्‍ट से पहले इंग्लैंड के दिग्‍गज ओपनर का बड़ा बयान

IND vs ENG: बुमराह रांची टेस्ट से बाहर तो इंग्लैंड की टेंशन दोगुनी करने आ रहा है तूफानी बल्लेबाज, चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार

IND vs ENG: अनिल कुंबले ने यशस्वी जायसवाल से की खास दरख्वास्त, दोहरा शतक ठोकने के बाद बोले- बैटिंग तो अच्छी की लेकिन इसे कभी मत छोड़ना