शिवम दुबे ने अफगानिस्तान सीरीज से पहले बरपाया कहर, 11 ओवर में महज 10 रन देकर किए 4 शिकार, पारी और 51 रन से जीती टीम

शिवम दुबे ने अफगानिस्तान सीरीज से पहले बरपाया कहर, 11 ओवर में महज 10 रन देकर किए 4 शिकार, पारी और 51 रन से जीती टीम
शिवम दुबे भारत के लिए 19 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

Highlights:

शिवम दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है.

शिवम दुबे ने बिहार पर जीत में छह विकेट लिए और 41 रन की पारी खेली.

मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2024 की जोरदार शुरुआत करते हुए टीम को बिहार पर पारी और 51 रन से जीत दिलाई. उन्होंने दूसरी पारी में 10 रन देकर चार विकेट लिए. इससे बिहार की टीम 100 रन पर सिमट गई. शिवम ने टॉप ऑर्डर के पांच में से चार बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने 11 ओवर फेंके और इनमें से सात मेडन थे. उन्होंने पहली पारी में भी दो शिकार किए थे. गेंदबाजी से इस तरह के प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय टीम को मैसेज दिया कि उन्हें बतौर ऑलराउंडर कंसीडर किया जाए. शिवम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है. इसके जरिए वह हार्दिक पंड्या के ऑप्शन के रूप में खुद को साबित करना चाहेंगे.

 

पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन का स्कोर बनाया. उसके लिए भूपेन लालवानी ने 65 तो तनुष कोटियान व सुवेद पारकर ने 50-50 रन की पारियां खेलीं. शिवम ने बैटिंग से भी उपयोगी योगदान दिया और छह चौकों व एक छक्के से 41 रन की पारी खेली. इसके जवाब में बिहार पहली पारी में 100 रन बना सका. आकाश राज ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए तो सकीबुल गनी ने 22. 12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 19 रन बनाए. मोहित अवस्थी ने 27 रन देकर छह विकेट लिए. दो शिकार शिवम ने भी किए.

 

फॉलो ऑन में भी बिखरा बिहार

 

मुंबई ने बिहार को फॉलो ऑन दिया. इस बार बिहार के बल्लेबाज मुंबई की बॉलिंग के आगे नहीं टिक सके. इस बार ओपनर शरमन निगरोध ने सर्वाधिक 40 तो विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 30 रन बनाए. वैभव ने 12 रन बनाए और वह बिहार के इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा पार किया. दूसरी पारी में शिवम ने लगातार चार ओवर में चार शिकार किए जिससे बिहार का स्कोर एक विकेट पर 45 से पांच विकेट पर 59 रन हो गया. इससे टीम उबर नहीं सकी और पारी से हार गई.

 

भारतीय टीम में खेल चुके हैं शिवम दुबे

 

शिवम दुबे भारत के लिए एक वनडे और 18 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. वनडे में 2019 में खेले थे तो टी20 फॉर्मेट में अक्टूबर 2023 में एशियन गेम्स में टीम इंडिया का हिस्सा थे. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम में चुने गए थे. मगर खेलने का मौका नहीं मिला था. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार खेल के बाद उन्हें दोबारा टी20 फॉर्मेट के लिए चुना गया. 

 

ये भी पढ़ें

जोफ्रा आर्चर ने मुंबई इंडियंस को फिर से दिया जोर का झटका, इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे
यश धुल से छिनी दिल्ली की कप्तानी, करारी हार के बाद मिली सजा, इस होनहार खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी
पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया में सफाए के बाद मुख्य कोच ने दिया इस्तीफा, वर्ल्ड कप हार के बाद से थे निशाने पर