Ranji Trophy: 21 छक्के, 33 चौके, 147 गेंद में तिहरा शतक, सहवाग-शास्त्री के रिकॉर्ड ध्वस्त, सनराइजर्स हैदराबाद में रहे खिलाड़ी ने बरपाया कोहराम

Ranji Trophy: 21 छक्के, 33 चौके, 147 गेंद में तिहरा शतक, सहवाग-शास्त्री के रिकॉर्ड ध्वस्त, सनराइजर्स हैदराबाद में रहे खिलाड़ी ने बरपाया कोहराम
तन्मय अग्रवाल ने पहली बार ट्रिपल सेंचुरी लगाई और रिकॉर्ड बरसा दिए.

Highlights:

Tanmay Agarwal Triple Century: तन्मय अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 323 रन बना चुके हैं.

Tanmay Agarwal Triple Century: तन्मय 2017 और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.

Tanmay Agarwal Triple Century: हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के चौथे राउंड मुकाबले में बवाल काट दिया. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में इस खिलाड़ी ने रनों का ऐसा तूफान खड़ा किया कि भारतीय क्रिकेट के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड जमींदोज हो गए. तन्मय ने इस मुकाबले में तिहरा शतक ठोका. इस पारी के दौरान उन्होंने 119 गेंद में दोहरा शतक लगाया तो 147 गेंद में तिहरा शतक उड़ाया. ये दोनों ही भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट के नए रिकॉर्ड है. तन्मय की पारी के दम पर हैदराबाद ने 50 ओवर से पहले ही 500 रन का स्कोर पार कर लिया. तन्मय पहले दिन का खेल खत्म समाप्त होने तक 160 गेंद में 323 रन बनाकर नाबाद थे. इस पारी में अभी तक 33 चौके और 21 छक्के लग चुके हैं. उनके खेल के दम पर हैदराबाद ने 48 ओवर में एक विकेट पर 529 रन बना लिए.

 

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की स्क्वॉड में शामिल रहे तन्मय पारी की शुरुआत करने उतरे और अरुणाचल के गेंदबाज उनके सामने कोई परेशानी खड़ी नहीं कर सके. उनके और कप्तान राहुल सिंह गहलौत के बीच पहले विकेट के लिए 449 रन की साझेदारी हुई. इन दोनों ने यह रन 40.2 ओवर में ही जोड़ दिए यानी केवल 242 गेंद में. गहलौत 105 गेंद में 185 रन बनाकर आउट हए. उनकी पारी में 26 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. तन्मय उनके जाने के बाद भी डटे रहे. उन्होंने 80 गेंद में शतक पूरा किया. यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का नौवां शतक रहा. इसके बाद तो तन्मय के रन बनाने की स्पीड एक्सप्रेस से सुपरफास्ट हो गई.

 

तन्मय में डबल सेंचुरी में शास्त्री का रिकॉर्ड तोड़ा

 

तन्मय ने 119 गेंद में दोहरा शतक लगाया. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर की पहली डबल सेंचुरी रही. उन्होंने 100 से 200 रन का आंकड़ा 39 गेंद में ही पार कर लिया. 119 गेंद में दोहरा शतक लगाकर तन्मय ने रवि शास्त्री को पीछे छोड़ा. उन्होंने 1984-85 में 123 गेंद में बड़ौदा के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. इस रिकॉर्ड को अब तन्मय ने चार गेंद पहले ही तोड़ दिया. अगर पूरी दुनिया के हिसाब से देखा जाए तो उन्होंने दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक लगाया.

 

तन्मय के नाम सबसे तेज फर्स्ट क्लास तिहरा शतक

 

तन्मय इसके बाद भी नहीं रुके. उन्होंने 147 गेंद में तिहरा शतक बनाया. यह न केवल सबसे तेज तिहरे शतक का भारतीय रिकॉर्ड रहा बल्कि पूरी दुनिया में कोई भी इससे तेज फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी नहीं लगा सका है. तन्मय ने साउथ अफ्रीका के मार्को मराइस का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 2017 में बॉर्डर टीम के लिए खेलते हुए ईस्टर्न प्रॉविंस के खिलाफ 191 गेंद में 300 रन बनाए थे. तन्मय ने इस पारी के जरिए वीरेंद्र सहवाग का भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़ा. सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंद में तिहरा शतक लगाया था.

 

तन्मय अपनी पारी में अभी तक 21 छक्के उड़ा चुके हैं. इसके जरिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. तन्मय ने झारखंड के इशान किशन को पछाड़ा. इशान ने 14 छक्के लगा रखे थे.  

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG : राहुल-जडेजा के आगे इंग्लिश गेंदबाजों के सारे दांवपेंच फेल, भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़, अंग्रेजों के छूटे पसीने
Shoaib Malik Fixing Scandal : शोएब मलिक ने फिक्सिंग के आरोप और 3 नो बॉल फेंकने पर उगला सच, बताया क्यों छोड़ी बांग्लादेश प्रीमियर लीग?
WPL 2024: यूपी वॉरियर्ज से इंग्लिश खिलाड़ी बाहर, गेंदबाजों की शामत कहलाने वाली बल्लेबाज की एंट्री