CSK के धुरंधरों के आगे तमिलनाडु का सरेंडर, टॉस की बहादुरी पड़ी भारी, टीम इंडिया से छुट्टी लेकर गए खिलाड़ी ने बचाई लाज

CSK के धुरंधरों के आगे तमिलनाडु का सरेंडर, टॉस की बहादुरी पड़ी भारी, टीम इंडिया से छुट्टी लेकर गए खिलाड़ी ने बचाई लाज
तुषार देशपांडे घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं.

Highlights:

तमिलनाडु की बैटिंग तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर के आगे घुटने टेक बैठी.

तमिलनाडु को कप्तान साई किशोर के पहले बैटिंग करने का फैसला भारी पड़ी.

Mumbai Vs Tamil Nadu Ranji Trophy: तमिलनाडु को मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना भारी पड़ा. बॉलर्स के लिए मददगार पिच पर पहले बैटिंग करने से टीम 146 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई. तमिलनाडु की बैटिंग को आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दो गेंदबाजों तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने ध्वस्त कर दिया. दोनों ने मिकर पांच विकेट लिए. तमिलनाडु ने निचले क्रम में विजय शंकर (44) और वाशिंगटन सुंदर (43) की पारियों के बूते 100 रन का आंकड़ा पार किया. सुंदर इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लेकर आए हैं.

 

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में खेले जा रहे मैच के हालात बॉलिंग के मददगार थे. तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर ने यहां बैटिंग चुनी. एक्सपर्ट ने इस फैसले को साहसी लेकिन खतरनाक बताया. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने भी कहा कि पहले बैटिंग क्यों. तमिलनाडु के बल्लेबाज जब खेलने उतरे तो साफ हो गयाा कि कप्तान का फैसला सही नहीं था. शार्दुल, तुषार और मोहित अवस्थी के आगे उसकी आधी टीम 42 रन पर पवेलियन लौट गई. साई सुदर्शन (0) मैच की चौथी ही गेंद पर ठाकुर के शिकार बने तो नारायण जगदीशन (4) अवस्थी की गेंद पर मुशीर खान को कैच दे बैठे. तुषार ने लगातार दो ओवर में प्रदोष रंजन पॉल (8) और साई किशोर (1) को रवाना किया. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे बाबा इंद्रजीत भी 11 रन बना सके. वे तुषार के तीसरे शिकार बने.

 

 

शंकर-सुंदर ने दिया तमिलनाडु को सहारा

 

तमिलनाडु को मुश्किल समय में विजय शंकर और सुंदर ने सहारा. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई. इससे टीम 90 रन तक पहुंची. इस पार्टनरशिप का अंत ठाकुर ने शंकर को आउट कर किया. तमिलनाडु के बल्लेबाज ने 109 गेंद खेली और आठ चौके लगाए. सुंदर ने इसके बाद मोहम्मद मोहम्मद (17) और अजीत राम (15) के साथ मिलकर कुछ अहम रन जोड़े. लेकिन 150 रन का आंकड़ा पार नहीं हुआ. 

 

 

सुंदर आखिरी विकेट के रूप में तनुष कोटियान के शिकार बने. उन्होंने 138 गेंद का सामना किया और पांच चौके लगाए. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने छह गेंदबाज आजमाए. इनमें से शम्स मुलानी को छोड़कर बाकी सब को विकेट मिले. तुषार 24 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. शार्दुल ने 48 पर दो विकेट लिए तो कोटियान ने 10 और मुशीर ने 18 रन दो-दो कामयाबी हासिल की. 
 

ये भी पढ़ें

आवेश खान ने टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद बरपाया कहर, ट्रिपल सेंचुरियन भारतीय की सेना को मामूली स्कोर पर समेटा

अश्विन ने किस टीम के सर्वाधिक खिलाड़ी किए आउट? इस देश के ख़िलाफ़ खेले हैं सबसे ज़्यादा टेस्ट
NZ vs AUS, Day 3 Stumps : ग्लेन फिलिप्स के 'पंजे' से रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्ट, जीत से 258 रन दूर न्यूजीलैंड तो ऑस्ट्रेलिया को चटकाने होंगे 7 विकेट