यश धुल से छिनी दिल्ली की कप्तानी, करारी हार के बाद मिली सजा, इस होनहार खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी

यश धुल से छिनी दिल्ली की कप्तानी, करारी हार के बाद मिली सजा, इस होनहार खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी
यश धुल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.

Highlights:

यश धुल को दिसंबर 2022 में दिल्ली का कप्तान बनाया गया था.यश धुल की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था.

यश धुल को दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी से हटा दिया गया. रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में पुडुचेरी के हाथों करारी शिकस्त के बाद यह कदम उठाया गया. अब यश धुल की जगह हिम्मत सिंह को कप्तानी दी गई है. दिल्ली का अगला मुकाबला 12 जनवरी से जम्मू कश्मीर के साथ है. धुल को दिसंबर 2022 में कप्तान बनाया गया था. लेकिन पिछले कुछ समय में दिल्ली टीम का हाल घरेलू क्रिकेट में काफी बुरा रहा है. धुल की कप्तानी में भारत ने 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

 

धुल ने फरवरी 2022 में डेब्यू करने के बाद से 43.88 की औसत से 1185 रन बनाए हैं. पुडुचेरी के खिलाफ मुकाबले में हार के दौरान उन्होंने दो और 23 रन की पारियां खेली थी. उन्होंने इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दिल्ली की कप्तानी की थी. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने पीटीआई से कहा, 'यश प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन फॉर्म में नहीं है. हम चाहते हैं कि वह बल्लेबाज के तौर पर अच्छा करे इस वजह से हमने उससे कप्तानी की जिम्मेदारी ले ली. हिम्मत हमारा सीनियर खिलाड़ी है और अच्छा खेलता है. वह टीम का कप्तान होगा.'

 

धुल को तेज गेंदबाजों के सामने दिक्कत होती है और पिछले कुछ समय से वह ओपनिंग से कतराते रहे हैं. हालांकि वर्तमान सीजन के पहले रणजी मुकाबले में उन्होंने ओपनिंग की थी. हिम्मत ने पिछले सीजन में मुंबई पर यादगार जीत के दौरान दिल्ली की कप्तानी की थी. 27 साल के इस खिलाड़ी ने 2017 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था लेकिन वह केवल 22 मैच इस फॉर्मेट में खेल सके थे.

 

16 साल से दिल्ली ने नहीं जीती रणजी ट्रॉफी

 

दिल्ली सात बार की रणजी ट्रॉफी विजेता है. आखिरी बार उसने यह खिताब 2007-08 के सीजन में जीता था. दिल्ली पिछले कुछ सीजन में खेल के बजाए बाकी कारणों से सुर्खियों में रही है. नीतीश राणा और ध्रुव शौरे जैसे खिलाड़ी यहां से यूपी और विदर्भ शिफ्ट कर गए. टीम सेलेक्शन पर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं. जम्मू कश्मीर के खिलाफ अगले मुकाबले में टीम को नवदीप सैनी और इशांत शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. नवदीप इंडिया ए स्क्वॉड में चुने गए हैं और इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेलेंगे. वहीं इशांत के दिल्ली के होम मैचों में ही खेलने की जानकारी है. 

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया में सफाए के बाद मुख्य कोच ने दिया इस्तीफा, वर्ल्ड कप हार के बाद से थे निशाने पर

क्या टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारी पड़ जाएगी सेलेक्टर्स की यह गलती?