विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश पर पलटवार करते हुए तीसरे दिन जबरदस्त वापसी की. यश राठोड, कप्तान अक्षय वाडकर और अमन मोखाडे के अर्धशतकों के दम पर टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति छह विकेट पर 342 रन बना लिए. उसके पास अब 261 रन की बढ़त हो गई. टीम को इस स्थिति में पहुंचाने का काम इसी सीजन से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखने वाले राठोड ने किया जो 97 रन बनाकर नाबाद है. उन्होंने वाडकर के साथ 158 रन की साझेदारी की जिससे विदर्भ काफी आगे हो गया. मध्य प्रदेश ने सात बॉलर आजमाए लेकिन वे इन दोनों पर लगाम नहीं लगा सके. विदर्भ पहली पारी में 170 रन पर सिमट गया था जिसके जवाब में एमपी ने 252 रन बनाए थे.
विदर्भ ने तीसरे दिन एक विकेट पर 13 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे ही ओवर में अक्षय वखारे (1) आउट हो गए. वे अनुभव अग्रवाल के शिकार बने. इसके बाद ध्रुव शौरी (40) और मोखाडे (59) ने मिलकर 73 रन की साझेदारी करते हुए एमपी की बढ़त को खत्म करते हुए टीम को आगे किया. अच्छे रंग में दिख रहे शौरी छह चौकों से 40 रन बनाने के बाद कुमार कार्तिकेय के शिकार बन गए. मोखाडे अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद कार्तिकेय के दूसरे शिकार हुए तो करुण नैयर ने तेजी से 38 रन जुटाए लेकिन उन्हें कुलवंत खेजड़ोलिया ने बोल्ड किया. इससे विदर्भ का स्कोर पांच विकेट पर 161 रन हो गया.
राठोड करियर के पहले फर्स्ट क्लास शतक से तीन रन दूर हैं और वे 12 चौके लगा चुके हैं. उन्होंने इसी सीजन से फर्स्ट क्लास करियर शुरू किया था और गुजरात के खिलाफ 17 जनवरी से शुरू हुए मैच से डेब्यू किया. यानी उनका करियर अभी केवल 48 दिन का है. उनके साथ आदित्य सरवटे 14 रन बनाकर नाबाद हैं. एमपी की ओर से अग्रवाल और कार्तिकेय ने दो-दो विकेट लिए तो आवेश और खेजड़ोलिया के हिस्से एक-एक कामयाबी आई.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 से बाहर हुए डेवोन कॉनवे, इन तीन खिलाड़ियों को साइन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
Rajasthan Royals ने IPL 2024 के लिए लॉन्च की जर्सी, राजस्थान की बांधणी डिजाइन ने लगाए चार चांद, चहल का भी रहा रोल, देखिए Video