प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) को साउथ अफ्रीका20 (SA20) में पहली हार का सामना करना पड़ा. टीम जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही थी. लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी के कैच ने पूरे मैच का माहौल ही बदल दिया. हम यहां इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स की बात कर रहे हैं. विल जैक्स ने पिछले मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की थी और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी. ऐसे में इस ऑलराउंडर ने ऐसा कैच लिया जिसे अब टूर्नामेंट का बेस्ट कैच बताया जा रहा है. इस कैच को देखने के बाद गेंदबाज और कोच के होश तो उड़े ही वहीं फैंस को भी विश्वास नहीं हुआ कि ये कैसे हुआ.
गेंदबाज भी हो गया हैरान
दरअसल जोबर्ग की बल्लेबाजी चल रही थी और फाइनल ओवर चल रहा था. पेसर इथन बॉश यहां गीराल्ड कोट्जी को गेंदबाजी करवा रहे थे और तभी फुल टॉस गेंद पर बल्लेबाज ने कैच उठा दिया. ये बॉल मिड विकेट पर जा रही थी लेकिन विल जैक्स ने इसे एक हाथ से लपक लिया. वो तेजी से दौड़े और अपने हाथ को आगे बढ़ाते हुए एक हाथ से ही कैच लपक लिया. गेंदबाज बॉश ने जहां सिर पकड़ लिया वहीं टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी इस कोच को देखकर आंखों पर भरोसा नहीं कर पाया.
बता दें कि ये बॉश का तीसरा विकेट था. सुपर किंग्स की टीम यहां 168 के कुल स्कोर पर ही ढेर हो गई. हालांकि प्रिटोरिया की टीम इल लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 6 रन से मैच हार गई. ये कैपिटल्स की टूर्नामेंट में पहली हार थी.