दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भारी नुकसान, 150 की स्पीड वाला बॉलर बाहर, फाफ डुप्लेसी के बहनोई को भेजा बुलावा

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भारी नुकसान, 150 की स्पीड वाला बॉलर बाहर, फाफ डुप्लेसी के बहनोई को भेजा बुलावा
एनरिक नॉर्किया SA20 में नहीं खेल पाएंगे.

Highlights:

एनरिक नॉर्किया पिछले छह महीने से पीठ की चोट से परेशान हैं.

एनरिक नॉर्किया पीठ की चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 भी नहीं खेल पाए थे.

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में एनरिक नॉर्किया प्रीटोरिया कैपिटल्स के लिए नहीं खेल पाएंगे. वे पीठ की चोट से उबर नहीं पाए हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो गए. नॉर्किया को यह चोट वर्ल्ड कप 2023 से पहले लगी थी. इसके चलते वह लगातार एक के बाद एक सीरीज मिस करते जा रहे हैं. उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक फिट होने की उम्मीद की जा रही है. अभी साफ नहीं है कि वह आईपीएल 2024 में खेल पाएंगे. प्रिटोरिया कैपिटल्स का मालिकाना हक आईपीएल फ्रेंचाइज दिल्ली कैपिटल्स के पास है. नॉर्किया आईपीएल में दिल्ली के लिए ही खेलते हैं.

 

प्रीटोरिया ने नॉर्किया के रिप्लेसमेंट के तौर पर अनुभवी सीमर हार्डुस विल्यन को शामिल किया है. 34 साल का यह खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी का बहनोई लगता है. डुप्लेसी साउथ अफ्रीकी लीग में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में दोनों साला-बहनोई एकदूसरे को टक्कर देते हुए नज़र आएंगे. विल्यन ने 147 टी20 मुकाबले खेले हैं और 162 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकॉनमी 8.14 की है और 12 रन देकर पांच विकेट सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं. हालांकि टी20 फॉर्मेट में विल्यन अगस्त 2023 के बाद से नहीं खेले हैं.

 

 

लगातार चोटों से परेशान हो रहे नॉर्किया

 

नॉर्किया कई बार अलग-अलग तरह की चोटों से परेशान रहे हैं. 30 साल के इस खिलाड़ी के नाम 72 इंटरनेशनल मैच में 144 विकेट हैं. 2019 में वह पहली बार साउथ अफ्रीका की ओर से खेले थे. वह 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं. उनकी गिनती वर्तमान दौर के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है. पीठ की चोट के चलते उनके करियर पर बुरा असर पड़ा है. इससे साउथ अफ्रीकी टीम के बॉलिंग अटैक पर भी नकारात्मक असर पड़ा है.

 

SA20 का 10 जनवरी से होगा आगाज

 

प्रीटोरिया कैपिटल्स को SA20 में नॉर्किया के न होने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. पिछले सीजन में वह टीम की ओर से सबसे सफल बॉलर थे. उन्होंने 11 मैच में 20 विकेट लिए थे. ऐसे में उनकी जगह भरना काफी मुश्किल भरा रहने वाला है. SA20 की शुरुआत 10 जनवरी से होगी. 11 फरवरी को इसका फाइनल खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन सबका मालिकाना हक आईपीएल फ्रेंचाइज के पास ही है.

 

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान सीरीज में नहीं मिली जगह तो इस टीम में हुए शामिल, रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे

एमएस धोनी को क्यों नहीं मिला अर्जुन अवार्ड? मोहम्मद शमी समेत 58 भारतीय क्रिकेटर्स हासिल कर चुके हैं यह सम्मान
IND vs SA के डेढ़ दिन में खत्म होने वाले टेस्ट की पिच पर ICC ने उठाया कड़ा कदम, सुनाई सजा