Sher E Punjab T20 Cup 2024 : मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी की टीम बनी चैंपियन, 205 रनों के टारगेट का बनाया खिलौना, लगातार दूसरी बार खिताब पर जमाया कब्ज़ा

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी की टीम बनी चैंपियन, 205 रनों के टारगेट का बनाया खिलौना, लगातार दूसरी बार खिताब पर जमाया कब्ज़ा
Sher E Punjab T20 Cup 2024 जीतने के बाद बीएलवी ब्लास्टर्स की टीम

Highlights:

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : बीएलवी ब्लास्टर्स ने ट्राइडेंट स्टैलियन को दी मात

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी की टीम बनी चैंपियन

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित शेर ए पंजाब लीग के दूसरे सीजन में नमन धीर की कप्तानी वाली बीएलवी ब्लास्टर्स ने लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया. फाइनल मुकाबले में ट्राइडेंट स्टैलियन ने पहले खेलते हुए 204 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में आईपीएल 2024 सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस से खेलने वाले नमन धीर की टीम ने 6 विकेट पर 205 रन बनाकर चार विकेट की जीत से ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. नमन धीर की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (83) और अनमोल मल्होत्रा (58) ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम को चैंपियन बना डाला.


ट्राइडेंट स्टैलियन ने बनाए 204 रन 


मोहाली के आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ट्राइडेंट स्टैलियन के लिए पहली पारी में उनके कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 31 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 50 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा सलिल अरोड़ा ने 33 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के से 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. जिससे ट्राइडेंट स्टैलियन ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 204 रन बनाए.


नमन धीर की टीम बनी चैंपियन

 

वहीं 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएलवी ब्लास्टर्स के 62 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह ने एक छोर संभाला. हरनूर ने 52 गेंदों में चार चौके और छह छक्के से 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जबकि कप्तान नमन धीर 10 गेंद में 16 रन ही बना सके. इसके बाद अनमोल मल्होत्रा ने 33 गेंद में तीन चौके और चार छक्के से 58 रन की पारी खेली. जबकि अंत में हरप्रीत बरार ने 6 गेंद में तीन छक्के लगाकार 16 रन बनाते हुए अपनी टीम को 19.4 ओवर में ही जीत दिलाई. जिससे ब्लास्टर्स ने छह विकेट पर 205 रन बनाने के साथ लगातार दूसरे सीजन खिताब पर कब्जा जमा लिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Semifinal : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक़ ने टीम इंडिया सहित BCCI पर फिर साधा निशाना, कहा - एक ही अपनी मर्जी से क्रिकेट को...Video

AFG vs SA : 56 पर सिमटी अफगानिस्तान तो हार के बाद कोच जोनाथन ट्रॉट ने पिच पर फोड़ा बम, कहा - अंगूर खट्टे हैं लेकिन…
T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में क्‍यों नहीं है रिजर्व डे? IND vs ENG मैच से पहले आईसीसी ने बताई वजह