ईडन गार्डन्स पर सवाल उठने के बाद गुवाहाटी की पिच पर सस्पेंस खत्म, टेस्ट से पहले आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स पर सवाल उठने के बाद गुवाहाटी की पिच पर सस्पेंस खत्म, टेस्ट से पहले आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
गुवाहाटी स्टेडियम का व्यू

Story Highlights:

भारत को गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेलना है

टीम इंडिया को यहां पर टर्न और बाउंस मिल सकता है

भारत दौरे पर नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, BCCI ने इस वजह से टाली सीरीज

टीम इंडिया पर उठ रहे हैं सवाल

बता दें कि भारतीय टीम जब से कोलकाता टेस्ट में फंसी है तब से टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की हार के बावजूद भी टीम इंडिया ने सबक क्यों नहीं लिया. दूसरी ओर गौतम गंभीर ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद ये कहा था कि टीम को जो पिच चाहिए थी, वही मिली.

कैसी होगी गुवाहाटी की पिच?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गुवाहाटी की पिच पर बाउंस और टर्न मिल सकता है. लेकिन ज्यादातर समय पिच पर बाउंस ही होगा.

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, यहां की पिच लाल मिट्टी वाली है जिसपर ज्यादा पेस और बाउंस हासिल हो सकता है. घरेलू सीजन से पहले ही भारतीय टीम ने इस तरह की पिच की डिमांड की थी. ऐसे में पिच पर बाउंस के साथ टर्न होना तय है. क्यूरेटर यहां ये ध्यान दे रहे हैं कि बस पिच पर एक्स्ट्रा बाउंस न हो.