IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए अहम है तो एक खिलाड़ी को खुद को साबित भी करना होगा. साई सुदर्शन के बल्ले से अगर इस टेस्ट सीरीज में नंबर तीन पर बड़ी पारी नहीं आई तो फिर उनका टेस्ट करियर भी अधर में लटक सकता है. ऐसे में भारत के पूर्व नंबर तीन स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने साई को बड़ी सलाह देते हुए कहा कि एक शतक सब बदल लेगा.
चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा ?
पुजारा ने साई को लेकर जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा,
ये साई के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज होगी लेकिन ये युवा खिलाड़ी बहुत अच्छे से मैच्योर हो रहा है. साई ने इंग्लैंड में रन बनाए, वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत की, अब बस उनको अपनी स्टार्ट को भुनाना है. उनको ये ठान कर खेलना होगा कि विकेट नहीं देना है. एक बार जैसे ही उसका पहला टेस्ट शतक आ जाएगा तो उसके बाद आत्मविश्वास से भर जाएगा और सब सही जो जाएगा.
साई सुदर्शन नंबर तीन पर अभी तक कितने रन बना चुके हैं ?
साई सुदर्शन की बात करें तो अभी तक भारत के लिए पांच टेस्ट मैचों की नौ पारियों में नंबर तीन पर वह बल्ले से सिर्फ 273 रन ही बना चुके हैं. जिसमें उनके नाम दो फिफ्टी प्लस स्कोर और 87 रन की सबसे बड़ी पारी दर्ज है. इस दौरान साई का औसत भी टेस्ट में 30.33 काफी कम है. ऐसे में साई अगर खुद को टेस्ट टीम इंडिया में की सालों तक बनाए रखना चाहते हैं तो उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों में बड़ी पारी खेलकर दिखाना होगा.

