IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले मैच को 17 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) ने शानदार पारियां खेलीं, जिससे उनकी टीम बड़े टोटल के करीब पहुँच सकी और अंत तक मुकाबला बनाए रखा.
मुझे गर्व है कि मार्को और कॉर्बिन ने अंत तक फाइट जारी रखी. टॉप ऑर्डर फेल होने के बावजूद उन्होंने इतनी दूर तक खेला और मैच में बने रहे. एक समय लगा कि हम जीत भी सकते हैं. मार्को और बॉश की मौजूदगी से हमारी बैटिंग में काफी गहराई है. दोनों ने बीते कुछ सालों में बल्ले से शानदार काम किया है. हम और स्मार्ट तरीके से खेल सकते हैं.
मार्को और कॉर्बिन ने क्या किया ?
रांची वनडे में विराट कोहली (135 रन) के करियर का 52वां वनडे शतक भारत के लिए जीत की मुख्य वजह रहा. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसन ने 39 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रन बनाए. कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के से 67 रन की पारी खेली तो मैथ्यू ब्रीट्ज़्के ने भी 72 रन बनाए. हालांकि इन प्रयासों के बावजूद टीम 17 रन से हार गई. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-

