IND vs SA के बीच दूसरे T20I में कैसा होगा पिच का मिजाज, क्या होगी टीम इंडिया की Playing XI? जानें सब कुछ

IND vs SA के बीच दूसरे T20I में कैसा होगा पिच का मिजाज, क्या होगी टीम इंडिया की Playing XI? जानें सब कुछ
न्यूचंडीगढ़ का मैदान

Story Highlights:

IND vs SA : न्यू चंडीगढ़ की पिच पर तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

IND vs SA : 5 मैच की सीरीज में भारत 1-0 से आगे

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में खेला जाना है. इस मुकबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि न्यू चंडीगढ़ के मैदान की पिच कैसी होगी और इस मैदान में पिच के हिसाब से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

टीम इंडिया की कैसी होगी ओपनिंग ?

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो ओपनिंग में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ही खेलते नजर आएंगे. जबकि नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करेंगे. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा का दबदबा बना रहेगा.

टीम इंडिया से किसका कट सकता है पत्ता ?

ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल की जगह हर्षित राणा खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह या अर्शदीप सिंह के कंधों पर हो सकती हैं. कुलदीप और हर्षित खेलते हैं तो फिर अर्शदीप सिंह या बुमराह में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. हर्षित राणा इस मैदान पर तेज गेंदबाजी के साथ बैटिंग में भी मदद कर सकते हैं.

टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल/हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह/जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.