'मारने दे इसको', ऋषभ पंत की बात साउथ अफ्रीकी बैटर ने मानी, सुंदर की गेंद पर जड़ा लंबा छक्का, दिलचस्प VIDEO वायरल

'मारने दे इसको', ऋषभ पंत की बात साउथ अफ्रीकी बैटर ने मानी, सुंदर की गेंद पर जड़ा लंबा छक्का, दिलचस्प VIDEO वायरल
सेनुरन मुथुसामी और ऋषभ पंत

Story Highlights:

IND vs SA : सेनुरन मुथुसामी ने गुवाहाटी में ठोका शतक

IND vs SA : सेनुरन मुथुसामी के शतक से मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वले गुवाहटी टेस्ट मैच में सेनुरन मुथुसामी ने शानदार शतक ठोका. मुथुसामी जब दूसरे दिन भारत के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे तो उन्होंने भारतीय कप्तान ऋषभ पंत की बात मानी और वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर लंबा सिक्स लगा दिया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

मुथुसामी के शतक से साउथ अफ्रीका ने कितने रन बनाए ?

वहीं मैच की बात करें तो मुथुसामी ने शानदार बल्लेबाज का नजारा जारी रखा. उन्होंने 206 गेंद में 10 चौके व दो छक्के से 109 रन की शतकीय पारी खेली. ये मुथुसामी के टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक भी बना. इसके अलावा 93 रन मार्को यानसन ने भी बनाए. जिससे साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के अंत तक 489 रन का विशाल टोटल बनाया और भारत ने बिना विकेट गंवाये दूसरे दिन के अंत तक नौ रन बना लिए थे.

कौन है मुथुसामी ?

31 साल के मुथुसामी की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका के क्वा-ज़ुलु नटाल प्रांत से आते हैं. साल 2019 में मुथुसामी ने भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और उनका पहला शिकार विराट कोहली बने थे. मुथुसामी के पिता तमिलनाडु के नागापट्टिनम के रहने वाले हैं. लेकिन मुथुसामी का जन्म साउथ अफ्रीका में ही हुआ और अभी तक ये लेफ्ट आर्म स्पिनर साउथ अफ्रीका के लिए आठ टेस्ट में 385 रन बना चुका है तो 22 विकेट भी ले चुका है.

ये भी पढ़ें :-