IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने जहां हेड कोच गौतम गंभीर का बचाव किया. वहीं चलिए जानते हैं कि गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है.
गुवाहाटी में कितने वनडे और टी20 हो चुके हैं ?
वहीं गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक आठ वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने चार मैच में जीत दर्ज की तो चार मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि 373 का टोटल बेस्ट है तो 326 रन का सबसे बड़ा टोटल चेज किया जा चुका है. वहीं सात टी20 मैच खेले जा चुके हैं. भारत ने इस मैदान मे अभी तक दो वनडे खेले और दोनों में जीत दर्ज की. जबकि चार टी20 मैचों में टीम इंडिया सिर्फ एक टी20 ही जीत सकी है.
गुवाहाटी में भारत ने कितने रन बनाए ?
टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर सबसे बड़ा 373 रन का टोटल बनाया था. जबकि भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा 237 रन का टोटल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2022 में इसी मैदान पर बनाया था. इससे साफ है कि गुवाहाटी के मैदान में बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. जिसके बूते टीम इंडिया अंतिम टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-

