गुवाहाटी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका पर संकट, कगिसो रबाडा के खेलने पर कोच ने क्या कहा ?

गुवाहाटी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका पर संकट, कगिसो रबाडा के खेलने पर कोच ने क्या कहा ?
कगिसो रबाडा

Story Highlights:

IND vs SA : गुवाहाटी के मैदान में होगा अभी तक का पहला टेस्ट

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा के खेलने पर संकट

IND vs SA : भारत दौरे पर साउथ अफ्रीका के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अभी तक टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करते नजर नहीं आए हैं. रिब (पसली) इंजरी के चलते रबाडा कोलकाता टेस्ट मैच से बाहर रहे थे. अब गुवाहाटी टेस्ट मैच में रबाडा के खेलने पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पीट बोथा ने कहा कि उन पर अभी भी मेडिकल टीम निगरानी बनाए हुए है और उनके खेलने पर फैसला अंतिम समय लिया जाएगा.

कगिसो रबाडा पर बड़ी अपडेट

कगिसो रबाडा को लेकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पीट बोथा ने गुवाहाटी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

हम कगिसो रबाडा पर नज़र बनाए हुए हैं और अगले 24 घंटों में उनपर कोई फ़ैसला लेंगे. हमें बताया गया है कि (गुवाहाटी में) विकेट बैटिंग के लिए अच्छा है. लेकिन आप घास रखते हैं या नहीं, इससे बहुत फ़र्क पड़ता है. दो दिन बचे हैं, हमें अब ये देखने के लिए इंतजार करना होगा कि क्या पहले दिन इसमें टर्न होता है या नहीं.

कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान में कितने विकेट लिए थे ?

कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैच खेले थे. इस दौरान कगिसो रबाडा दो टेस्ट मिलाकर सिर्फ चार विकेट ही ले सके थे. लेकिन उपमहाद्वीप की पिचों पर साउथ अफ्रीका के स्पिनर सिमोन हार्मर और केशव महाराज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए 73 टेस्ट में 340 विकेट ले चुके हैं.

सीरीज जीतने उतरेगी साउथ अफ्रीका

कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन ट्रैक पर टिक नहीं सके. साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य दिया था. इसके बाद अफ्रीकी स्पिनर ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया, जिससे टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 93 पर सिमट गई और 30 रन से उसे हार मिली. अब साउथ अफ्रीकी टीम गुवहाती में जीत दर्ज करके भारत के खिलाफ सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.