IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में होना है. इसको लेकर जहां सभी फैंस उत्साहित हैं. वहीं बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टॉस के लिए एक स्पेशल सिक्का भी बनवाया है. जिसमें गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीर अंकित की गई है. इस टेस्ट मैच से पहले चलिए जानते हैं कि कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर टेस्ट टीम इंडिया की जीत का रिकॉर्ड कैसा है और पिछली बार छह साल पहले जब टेस्ट मैच खेला गया तो क्या हुआ था.
छह साल पहले टेस्ट मैच कौन जीता ?
वहीं पिछली बार टेस्ट टीम इंडिया ने ईडन गार्डेन्स मैदान पर साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेला था. इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बैटर पिच पर टिक नहीं सके. पहली पारी में 106 तो दूसरी पारी में 195 पर ढेर हो गए थे. जबकि भारत ने एक बार ही खेलते हुए नौ विकेट पर 347 रन बनाकर पारी और 46 रन से धांसू जीत दर्ज की थी.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में कितने टेस्ट हो चुके हैं?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इसमें भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की तो एक मैच साउथ अफ्रीका ने जीत है. इस लिहाज से भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें :-

