साउथ अफ्रीका ने भारत को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 30 रन से हराकर पहले टेस्ट पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका ने भारत को उसी के देश में 15 साल बाद पहली बार हराया है. इसके अलावा भारत को घर पर छठे होम टेस्ट में चौथी बार हार मिली है. मैच के दौरान शुभमन गिल पहली पारी में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए जिसके बाद पंत ने कप्तानी संभाली. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि गिल दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं.
शुभमन गिल को कैसे लगी चोट?
दूसरी पारी के 35वें ओवर के दौरान शुभमन गिल ने सीधे स्वीप खेला. गेंद चौके के लिए चली गई लेकिन गिल की गर्दन में खिंचाव आ गया. ऐसे में गिल को मैदान से बाहर जाना पड़ा और इसके बाद वो दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आ पाए. हालांकि बाद में पता चला कि शुभमन गिल इस मैच से बाहर हैं.
बीसीसीआई ने इसके बाद ऑफिशियल जानकारी शेयर की और बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनके स्कैन्स चल रहे हैं. हालांकि वो आगे खेलेंगे या नहीं. इसपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. टीम मैनेजमेंट भी उनके रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है.

